आजमगढ़ जिले के एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देश पर जिले में उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत उपद्रव करने वाले 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जहानागंज थाना क्षेत्र के बोहना में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर दो पक्ष एक दूसरे को नीचा दिखाने के उद्देश्य से आपस में उलझ गए। और दोनों पक्षों में लाठी डंडे से जमकर मारपीट की घटना भी हुई। इसके साथ ही दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे को जान से मानने की धमकी भी देने लगे मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से बीच बचाव करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया। और इस पूरे मामले में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के ही अभियान का मुख्य मकसद जिले में शांति व्यवस्था कायम रखना है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया। इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार दो पक्षों के बीच मारपीट किए जाने के मामले में जिन 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन आरोपियों में राजदीप सरोज, बल्लू सरोज, नेहाल सिंह, प्रद्युम्न कुमार, माया देवी, पूजा सरोज, अंकित शर्मा यह सारे एक पक्ष के लोग हैं। इसके साथ ही दूसरे पक्ष के राकेश सरोज, बहादुर सरोज, राजकुमार, बाला देवी, संतोष उर्फ गोलू, दूरबीन सरोज और साधु सरोज हैं। गिरफ्तार सभी आरोपियों को एसडीएम सदर की अदालत में भेजा गया है।
https://ift.tt/61OnLP3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply