DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

501 प्राचीन सिक्कों से भरा कलश लूटने वाले गिरफ्तार:एसटीएफ अफसर बनकर की थी वारदात, 6 आरोपियों में एक पीएसी जवान भी शामिल

गोंडा पुलिस ने नकली एसटीएफ अधिकारी बनकर 501 प्राचीन सिक्कों से भरा कलश लूटने वाले शातिर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में पीएसी जवान समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक पीआरडी जवान विनोद तिवारी और जेसीबी चालक गोलू फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए देहात कोतवाली पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार, 431 सफेद धातु के प्राचीन सिक्के, एक कलश और दो फर्जी पुलिस आईडी कार्ड बरामद किए हैं। खुदाई के दौरान मिला था प्राचीन सिक्कों से भरा कलश मामला बीते 17 दिसंबर का है। देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ठाकुरापुर गांव में बाबा कुटी मंदिर के निर्माण को लेकर जेसीबी से खुदाई कराई जा रही थी। खुदाई जेसीबी चालक गोलू द्वारा की जा रही थी। इसी दौरान जमीन से एक पुराना कलश निकला। जब कलश को खोलकर देखा गया तो उसमें 501 चांदी के पुराने सिक्के मिले। खुदाई तुरंत रुकवा दी गई और मंदिर के महंत उपेंद्र सिंह उर्फ उपेंद्र बाबा कलश को अपने पास ले गए। जांच करने पर कलश में 1860, 1880, 1901 समेत अन्य वर्षों के प्राचीन सिक्के पाए गए। हालांकि महंत द्वारा इस संबंध में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई और सिक्के अपने पास ही रख लिए गए। JCB चालक और साथियों ने बनाई लूट की साजिश जब इस बात की जानकारी जेसीबी चलवा रहे हरिओम दुबे को हुई, तो उसने जेसीबी चालक गोलू के साथ मिलकर त्रिलोकी नाथ पांडेय को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद त्रिलोकी पांडेय ने लखनऊ की 35वीं पीएसी में तैनात जवान आलोक शुक्ला उर्फ सुधीर और गोंडा में पीआरडी जवान विनोद तिवारी के साथ मिलकर सिक्के हड़पने की योजना बनाई। STF अधिकारी बनकर की लूट 18 दिसंबर को त्रिलोकी पांडेय, आलोक शुक्ला उर्फ सुधीर, प्रिंस मिश्रा, राहुल यादव, विनोद तिवारी और मनोज मिश्रा एक कार से बालपुर पहुंचे। उसी दिन महंत उपेंद्र सिंह उर्फ उपेंद्र बाबा कलश को अपनी कार में रखकर बालपुर बाजार सब्जी खरीदने आए थे। इसकी जानकारी पहले से ही हरिओम दुबे और गोलू को थी। परसपुर मोड़ के पास पहुंचते ही आरोपियों ने महंत की कार रोक ली और खुद को एसटीएफ अधिकारी बताते हुए उन्हें बालपुर स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास ले गए। वहां फर्जी परिचय पत्र दिखाकर पुलिस कार्रवाई का डर दिखाया और सफेद धातु के सिक्कों से भरा कलश लेकर फरार हो गए। तहरीर के आधार पर शुरू हुई जांच, 6 आरोपी गिरफ्तार घटना के बाद महंत उपेंद्र सिंह उर्फ उपेंद्र बाबा ने डायल-112 पर सूचना दी और देहात कोतवाली पहुंचकर लिखित तहरीर दी। तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लखनऊ पीएसी में तैनात आलोक शुक्ला उर्फ सुधीर, त्रिलोकी पांडेय, हरिओम दुबे, प्रिंस मिश्रा, राहुल यादव और मनोज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इन सिक्कों को बेचने की योजना बना रहे थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।


https://ift.tt/dlC7Iof

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *