जगतपुर भिचकौरा गांव में एक महिला बीएलओ की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इस घटना के कुछ ही देर बाद, हत्या के आरोपी ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। गांव निवासी सीमा पत्नी राजेंद्र पासवान का शव उनके घर के अंदर खून से लथपथ मिला। शव के पास ही खून से सना एक बांका (धारदार हथियार) पड़ा था। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही राम सुमेर नामक व्यक्ति का सीमा के घर अक्सर आना-जाना था। ग्रामीणों ने राम सुमेर पर ही सीमा की हत्या का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को ग्रामीणों ने शव उठाने से रोक दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि जब तक हत्यारोपी राम सुमेर को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक शव को नहीं उठाने दिया जाएगा। इसी बीच, पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी राम सुमेर का शव उसके घर के पीछे खेत में संदिग्ध अवस्था में पड़ा है। पुलिस ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने प्रारंभिक अनुमान लगाया है कि राम सुमेर की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है और सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है।
https://ift.tt/xojXNF8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply