औरंगाबाद में फेसर थाना क्षेत्र के परसी गांव में एक लापरवाह स्कूली बस चालक ने छह साल के मासूम पर बस चढ़ा दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, बच्चा छुट्टी के बाद जिस स्कूली बस से घर के पास उतरा, उसी बस से छात्र की कुचलकर मौत हो गई। मृत मासूम की पहचान परसी गांव के रहने वाले अविनाश कुमार के बेटे लक्ष्य कुमार उर्फ पप्पू के रूप में हुई है। घटना शनिवार की दोपहर की बताई जा रही है। यूकेजी का छात्र था, इब्राहिमपुर स्कूल में पढ़ाई करता था सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि लक्ष्य उर्फ पप्पू यूकेजी का छात्र था और वह थाना क्षेत्र के ही इब्राहिमपुर गांव स्थित एक निजी विद्यालय में पढ़ाई करने जाता था।शनिवार की दोपहर वह विद्यालय से छुट्टी होने के बाद अपने स्कूली बस पर सवार होकर अपने घर के पास उतर गया।बस से उतरने के बाद वह पैदल अपने घर जाने लगा। इसी दौरान लापरवाह बस चालक ने बस को आगे बढ़ा दिया, जिसकी चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि बस चालक की लापरवाही से लक्ष्य उर्फ पप्पू की जान गई है।घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़ लिया और बस को भी जब्त कर लिया। आनन-फानन में परिजनों ने मासूम को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे। इसके बाद घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गई। सूचना पर नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और मौसम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी कराई। परिजन ने स्कूल बस के ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप लगाया पोस्टमॉर्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने बताया कि मृतक मासूम दो भाइयों में बड़ा था।उसकी एक बहन है। पिता खेतीबाड़ी कर अपने परिवार वालों का भरण-पोषण करते है। परिजनों ने स्कूली बस चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा कि स्कूली बस पर सिर्फ चालक रहता है। कंडक्टर नही रखा जाता है। बच्चे खुद से बस से उतरते हैं और खुद से ही सड़क पार कर के घर जाते हैं। अगर बस चालक मासूम को देखकर बस को आगे बढ़ाता तो घटना नही घटती और मासूम की जान नहीं जाती। ये विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही है। हालांकि परिजनों ने चालक और बस को फेसर थाना के हवाले करा दिया। घटना की सूचना पर फेसर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक ज्योति कुमारी, थानाध्यक्ष वर्षा कुमारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। वर्षा कुमारी ने बताया कि घटना के बाद बस को जब्त कर लिया गया है और चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।परिजनों द्वारा आवेदन मिलने के उपरांत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/piqSxf8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply