बांका के रजौन प्रखंड क्षेत्र में नवनिर्वाचित धोरैया विधायक मनीष कुमार शनिवार को रजौन बाजार और कटिया गांव पहुंचे। रजौन बाजार और कटिया ग्राम में नागरिकों ने फूल-मालाओं,पुष्प गुच्छ,पौधों और कपड़े भेंट कर जदयू विधायक मनीष कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर रजौन के निवासियों ने विधायक मनीष कुमार से रजौन को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने की मांग की। उनका तर्क था कि इससे बाजार का चौतरफा विकास संभव हो पाएगा।विधायक ने इस मांग पर जल्द पहल करने का आश्वासन दिया,जिस पर स्थानीय लोगों ने आभार व्यक्त किया। रजौन प्रखंड कार्यालय स्थित ब्लॉक फील्ड का भी निरीक्षण किया युवाओं की मांग पर विधायक मनीष कुमार ने रजौन प्रखंड कार्यालय स्थित ब्लॉक फील्ड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने घोषणा की कि प्रखंड मैदान को स्ट्रीट लाइट और फुटपाथ से सुसज्जित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त,पुराने जर्जर मकानों को ध्वस्त कर मैदान का चौड़ीकरण और पूरे परिसर का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। खिड्डी, खैरा और नरीपा गांव के सैकड़ों किसान विधायक से मिले इस बीच, खिड्डी, खैरा और नरीपा गांव के सैकड़ों किसान विधायक से मिले। उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी उपजाऊ और नकदी फसल वाली जमीन के सरकारी अधिग्रहण की खबरें मिल रही हैं। किसानों ने चिंता व्यक्त की कि यदि ऐसा होता है,तो वे भूमिहीन हो जाएंगे,क्योंकि खेती ही उनकी आजीविका का एकमात्र साधन है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे इस अधिग्रहण का पुरजोर विरोध करेंगे और सुझाव दिया कि कल-कारखानों के लिए जमीन का अधिग्रहण कम उपजाऊ या बंजर भूमि पर होना चाहिए, न कि सिंचित उपजाऊ भूमि पर। सैकड़ों नए और पुराने लोगों को जदयू की सदस्यता दिलाई विधायक ने इस अवसर पर सैकड़ों नए और पुराने लोगों को जदयू की सदस्यता दिलाई। इनमें पूर्व मुखिया और वरिष्ठ कांग्रेस नेता विभाष चंद्र चौधरी भी शामिल थे, जिन्होंने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हुए। समारोह की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने की, जबकि मंच संचालन भाजपा नेता विजय प्रसाद साह ने किया। इसके अतिरिक्त, जदयू कार्यालय रजौन में इलाके के लोगों की जनसमस्याएं सुनी गईं, जिस पर विधायक मनीष कुमार ने त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जदयू नेता सत्यनारायण सिंह, अंजनी चौधरी, मुखिया मृत्युंजय सिंह, प्रवीण सिंह, टिंकू सिंह, पंकज भारती, मनोरंजन सिंह, शिवमणि के सचिव शिवपूजन सिंह और स्कंद कुमार सहित एनडीए के कार्यकर्ता, बाजारवासी और कटिया ग्रामवासी उपस्थित थे।
https://ift.tt/jUhZQKE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply