प्रयागराज की मिक्स मार्शल आर्ट्स (एमएमए) गोल्ड मेडलिस्ट खुशबू निषाद को सोमवार को कांग्रेस नेताओं ने उनके आवास पर सम्मानित किया। खुशबू ने हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर प्रयागराज का नाम रोशन किया है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने खुशबू को माला पहनाकर, बुके भेंट कर और मिठाई खिलाकर उनकी जीत पर बधाई दी। इस अवसर पर वक्ताओं ने खुशबू की सफलता को न केवल प्रयागराज बल्कि पूरे प्रदेश की बेटियों के लिए प्रेरणा बताया। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद खुशबू ने अपनी मेहनत और लगन से यह साबित किया है कि लक्ष्य स्पष्ट होने पर कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती। वरिष्ठ कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला ने खुशबू के संघर्ष की सराहना करते हुए कहा, “मंजिल उनको मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है।” उन्होंने आगे कहा कि खुशबू ने अपने कठिन परिश्रम से यह संदेश दिया है कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। इरशाद उल्ला ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी या प्रियंका गांधी खुशबू निषाद से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस नेता वसीम उर रहमान (मन्नू) ने कहा कि खुशबू ने गोल्ड मेडल जीतकर देश और प्रदेश में प्रयागराज का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कराया है। उन्होंने ऐसे खिलाड़ियों को हर स्तर पर समर्थन देने की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि वे अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी देश का परचम लहरा सकें। सम्मान समारोह के दौरान खुशबू निषाद ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि उनके परिवार, कोच और शुभचिंतकों के सहयोग के बिना संभव नहीं थी। खुशबू ने देश के लिए और भी बड़े टूर्नामेंट जीतने तथा आने वाली पीढ़ी की बेटियों को खेलों के प्रति प्रेरित करने का अपना सपना बताया। इस अवसर पर अयान अकील, उज्ज्वल अरोरा, मोहम्मद असबान, अमन अंसारी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस मौके पर कांग्रेस नेता वसीम उर रहमान (मन्नू) ने कहा कि खुशबू ने गोल्ड मेडल जीतकर देश और प्रदेश में प्रयागराज का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कराया है। उन्होंने ऐसे खिलाड़ियों को हर स्तर पर समर्थन देने की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि वे अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी देश का परचम लहरा सकें। सम्मान समारोह के दौरान खुशबू निषाद ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि उनके परिवार, कोच और शुभचिंतकों के सहयोग के बिना संभव नहीं थी। खुशबू ने देश के लिए और भी बड़े टूर्नामेंट जीतने तथा आने वाली पीढ़ी की बेटियों को खेलों के प्रति प्रेरित करने का अपना सपना बताया। इस अवसर पर अयान अकील, उज्ज्वल अरोरा, मोहम्मद असबान, अमन अंसारी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
https://ift.tt/I2XfBxv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply