आगरा ग्वालियर रोड स्थित कस्बा रोहता के सुरक्षा विहार में थ्वार्ड पब्लिक स्कूल ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रस्तुतियाँ दीं और अपने दादा-दादी को याद किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि किशोर शर्मा और श्रीमती बलदेव कौर गिल ने रिबन काटकर किया। इसके बाद, विद्यालय के प्रबंधक डॉ. आर.के. महेश्वरी और मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। मुख्य अतिथि किशोर शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि यह विद्यालय बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अपनी संस्कृति और सभ्यता से भी परिचित कराता है। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शोभा बंसल ने किया। विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों ने ‘ट्रिब्यूट टू रतन टाटा’, ‘राम आएंगे’, ‘स्कूल लाइफ’ और ‘फेस्टिवल थीम डांस’ जैसे कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर बच्चों के दादा-दादी, नाना-नानी और माता-पिता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि किशोर शर्मा ने अपने विचार साझा किए। अंत में, कोऑर्डिनेटर ने सभी उपस्थित मेहमानों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक, उप प्रबंधक, प्रधानाचार्या, कोऑर्डिनेटर, सरोज मैम और अन्य सभी शिक्षकगण मौजूद थे।
https://ift.tt/ltqizVA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply