अंबेडकरनगर जिले के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय छात्रा का शव मिलने से हड़कंप मच गया। तेदुआइ कला गांव के बाहर पानी टंकी के पास यह शव बरामद हुआ। छात्रा 2 दिसंबर से लापता थी, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी। हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक छात्रा की पहचान नसरुद्दीनपुर निवासी राधेश्याम की पुत्री स्नेहा (15) के रूप में हुई है, जो कक्षा 11 की छात्रा थी। 2 दिसंबर को उसके घर से गायब होने के बाद परिजनों ने राजेसुल्तानपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। शनिवार को स्थानीय लोगों ने तेदुआइ कला गांव के बाहर पानी टंकी के पास शव देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर राजेसुल्तानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, छात्रा का एक युवक से प्रेम प्रसंग था। बताया जा रहा है कि वह पहले भी उस युवक के साथ घर से भाग गई थी। उस समय छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक के जेल से बाहर आने के बाद छात्रा एक बार फिर घर से गायब हो गई थी। अब उसका शव मिलने से मामले में कई सवाल खड़े हो गए हैं।
https://ift.tt/SlDu0rF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply