बिहार के लाल ईशान किशन की लंबे इंतजार के बाद इंडिया टीम में वापसी हुई है। टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इसमें ईशान किशन का भी नाम शामिल है। वे न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का भी हिस्सा होंगे। पिछले 2 सालों से टीम से बाहर चल रहे ईशान की टीम में वापसी हुई है। ईशान ने हाल ही में अपनी कप्तानी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर अपनी टीम झारखंड को चैंपियन बनाया है। उन्होंने टूर्नामेंट में दो शतक और एक अर्धशतक के साथ 500 से ज्यादा रन भी बनाए है। इसी प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें जगह दी है। भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे ईशान ईशान किशन का यह प्रदर्शन इसलिए भी खास माना जा रहा है, क्योंकि वह पिछले काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच नवंबर 2023 में खेला था। इसके बाद घरेलू क्रिकेट और IPL में लगातार रन बनाने के बावजूद उन्हें टीम इंडिया में वापसी का मौका नहीं मिला। मगर हरियाणा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में ईशान किशन ने जबरदस्त पारी खेली। फाइनल मुकाबले में ईशान ने 45 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक जड़ा। इस दौरान उन्होंने 10 छक्के और 6 चौके लगाए। इंडियन टीम में चयन नहीं होने पर काफी बुरा लगा था झारखंड को खिताब दिलाने के बाद ईशान किशन ने भारतीय टीम से बाहर रहने को लेकर अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा था कि “जब मेरा इंडियन टीम में सिलेक्शन नहीं हुआ, तो मुझे बहुत बुरा लगा। लेकिन मैंने खुद से कहा कि अगर इस प्रदर्शन के बाद भी मेरा चयन नहीं हो रहा है, तो शायद मुझे और ज्यादा मेहनत करनी होगी। शायद मुझे अपनी टीम को जीत दिलानी होगी।” भारत के मैचों का शेड्यूल टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, USA, नामीबिया और नीदरलैंड के साथ रखा गया है। भारत अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को मुंबई में USA के खिलाफ करेगा। उसके बाद 12 फरवरी को नामीबिया से दिल्ली, 15 फरवरी को पाकिस्तान से कोलंबो और 18 फरवरी को नीदरलैंड से अहमदाबाद में मैच होंगे।
https://ift.tt/BJhUyzX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply