सुल्तानपुर के दोस्तपुर में अज्ञात चोरों ने एक ज्वैलरी शॉप को निशाना बनाया। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात हुई इस वारदात में चोर लगभग 7 किलो चांदी, 75-80 ग्राम सोने के जेवरात और 40 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गए। यह घटना बेलवारे गांव स्थित ‘नैतिक ज्वेलर्स’ नामक दुकान में हुई। चोरों ने दुकान के शटर के ताले तोड़े और दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया। चोरी की जानकारी दुकान मालिक रमेश कुमार को शनिवार सुबह हुई। दुकान मालिक रमेश कुमार पुत्र रामपाल के अनुसार, चोरों ने दुकान में रखे सोने और चांदी के आभूषणों के साथ-साथ नकदी पर भी हाथ साफ किया। चोरी हुए सामान की कुल कीमत लाखों में आंकी जा रही है। इस घटना ने इलाके में पुलिस गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस द्वारा अपराध रोकने के लिए चलाई गई सीसीटीवी लगाने की मुहिम भी इस क्षेत्र में विफल साबित हुई, क्योंकि चोरी वाली जगह पर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी थानाक्षेत्र के गोसरपुर गांव में भी बीती रात चोरों ने एक और वारदात को अंजाम दिया। चोर राम सहाय यादव के घर में घुसकर लाखों रुपए की संपत्ति लेकर फरार हो गए। परिजनों के अनुसार, रात में सभी लोग सो रहे थे, तभी चोर घर में दाखिल हुए और चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने घर से तीन-चार थान गहने, लगभग चार से पांच हजार रुपए नकद और एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन चुरा लिया। चोरी के दौरान किसी को भनक तक नहीं लगी। सुबह जब परिजन नींद से जागे तो घर का सामान इधर-उधर बिखरा देख उनके होश उड़ गए। जांच-पड़ताल के दौरान घर से कुछ दूरी पर एक बक्सा और कुछ कागजात पड़े मिले। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने सामान छांटकर बाकी सामग्री वहीं फेंक दी। पीड़ित पक्ष ने डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने आवश्यक लिखापढ़ी कर अग्रिम कार्रवाई का आश्वासन दिया। अंकित यादव ने बताया कि चोरी में करीब एक लाख रुपए मूल्य के गहने और नकदी शामिल है।
https://ift.tt/oXmghAY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply