DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

यूट्यूबर अनुराग ने खुद को बेगुनाह बताया:कहा- डिपार्टमेंट ने घर वालों के साथ जो बर्ताव किया, वह गलत; 10 करोड़ की कारें और बैंक खाते फ्रीज

यूपी के उन्नाव जिले के यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के रडार पर है। जांच एजेंसी ने उनकी लेंबोरगिनी, BMW, मर्सिडीज और थार जब्त की है। इन लग्जरी कारों की कीमत 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है। 25 साल के अनुराग और उनके घरवालों के सभी बैंक खाते सीज कर दिए हैं। इन खातों से हुई लेन-देन की जांच भी शुरू कर दी है। ED का यह एक्शन मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत चल रहा है। 22 नवंबर को उसने क्रूज पर शादी की थी। इसके बाद वह जांच एजेंसियों की रडार पर आया। अनुराग पर चल रही जांच और कार्रवाई को लेकर दैनिक भास्कर ने उनसे बातचीत की। अनुराग ने अपना पक्ष रखा और पूरे मामले पर विस्तृत बात की। उन्होंने लग्जरी कारों के शौक और दुबई में शादी के बारे में भी बताया। अब पढ़िए पूरी बातचीत उन्नाव में ईडी की छापेमारी के बाद यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी को लेकर मचे हंगामे के बीच दैनिक भास्कर ने उनसे बातचीत की। इस दौरान अनुराग ने न सिर्फ खुद पर लगे सट्टेबाजी, अवैध कमाई और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे आरोपों को सिरे से खारिज किया, बल्कि अपने निजी जीवन, परिवार से दूरी और टैक्स को लेकर भी खुलकर बात की। डिपार्टमेंट ने घर वालों के साथ जो बर्ताव किया है, वह गलत अनुराग ने खुद को बेगुनाह बताते हुए कहा कि डिपार्टमेंट ने घर वालों के साथ जो बर्ताव किया है, वह गलत है। उन्होंने घर वालों से बताया कि मैं सट्टेबाजी, दो नंबर का काम करता हूं। यह गलत है। जब तक आपके पास कोई प्रूफ नहीं है आप यह बात कैसे कह सकते हैं। मैंने इंडस्ट्री को 10 साल दिए हैं। मैं 10 साल से मेहनत कर रहा हूं। एक-एक सब्सक्राइबर बहुत मेहनत से आता है। ऐसा नहीं है मैंने एक वीडियो बनाई। आईपीएल के टाइम पर मैंने साढ़े तीन हजार वीडियो बनाई है। मुझे इस बात की तकलीफ है मुझे वीडियो डिलीट करने पड़े थे नहीं तो मैं दुनिया को दिखाता कहां से कहां आया हूं। अब तो वह वीडियो भी नहीं मिलेगी। 10 साल से ऐसा कोई साल नहीं होता जिस समय में ठंड के सीजन में दो-ढाई हजार कंबल ना बांटता हूं। हमारे जान पहचान में किसी की बहन बेटी की शादी हो हमारी तरफ से हेल्प ना किया जाए ऐसा हो ही नहीं सकता। उन्नाव सिर्फ तीन-चार बार ही गए अनुराग द्विवेदी ने बताया कि उनका उन्नाव से सीधा जुड़ाव बहुत सीमित रहा है। वह उन्नाव सिर्फ तीन-चार बार ही गए हैं- एक बार पिज्जा खाने और एक बार गाड़ी के काम से आरटीओ ऑफिस। उन्होंने कहा कि पहले वह रोज उन्नाव आते-जाते थे, लेकिन लखनऊ शिफ्ट होने के बाद उनका उन्नाव आना-जाना लगभग पूरी तरह बंद हो गया। बातचीत के दौरान अनुराग ने जांच एजेंसियों और विभागीय कार्रवाई पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब तक किसी विभाग के पास ठोस सबूत या प्रमाण न हों, तब तक सार्वजनिक रूप से यह कहना कि उन्होंने सट्टेबाजी या गैरकानूनी काम किए हैं, पूरी तरह गलत है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह से उनके परिवार के साथ व्यवहार किया गया, उससे घरवाले घबरा गए हैं। अनुराग का कहना है कि उनके परिवार को कैमरे का सामना करने की आदत नहीं है, इसलिए वे मीडिया से डरते हैं। अनुराग ने बताया कि वह जहां-जहां लेक्चर देने जाते थे, वहां लोगों को हमेशा ईमानदारी से टैक्स देने की सलाह देते थे। उनका कहना था कि टैक्स देने से व्यक्ति देश के विकास में योगदान देता है और समाज में सम्मान के साथ सिर उठाकर खड़ा हो सकता है। वह सालाना करीब 5 करोड़ रुपए टैक्स देते हैं अनुराग ने दावा किया कि वह सालाना करीब 5 करोड़ रुपए टैक्स देते हैं। उन्होंने अपने पूरे परिवार और परिचितों को भी टैक्स फाइल करने के लिए प्रेरित किया। यहां तक कि जिनकी इनकम नहीं होती थी, उन्हें भी रिटर्न फाइल करने की सलाह दी, ताकि वे कानून के दायरे में बने रहें। बातचीत में अनुराग ने बताया कि साल 2020 में जब आईपीएल बीच में रुक गया था और कोरोना काल के दौरान लोगों को बीमार व परेशान देखा, तब उन्होंने नवाबगंज में अपनी निजी कमाई से एक एम्बुलेंस दान की थी। यह एम्बुलेंस आज भी नगर पंचायत में खड़ी है और जरूरतमंदों की सेवा में इस्तेमाल हो रही है। एम्बुलेंस को जल्दी उपयोग में लाने के लिए उन्होंने अतिरिक्त पैसे भी दिए थे, ताकि लोगों को इंतजार न करना पड़े। उस समय सांसद भी मौजूद थे। हिंदुस्तान में ऐसा कोई क्रिकेटर नहीं, जिसने फैंटेसी गेम कंपनी ने साइन नहीं किया हो डिपार्टमेंट को यह तक नहीं पता कि दो महीने पहले ही फैंटेसी गेम बंद हो चुका है। उससे पहले तक तो यह लीगल था, है ना? महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, सौरव गांगुली—हिंदुस्तान में ऐसा कौन‑सा क्रिकेटर बचा है, जिसे किसी न किसी फैंटेसी गेम कंपनी ने साइन नहीं किया हो? लगभग सभी ने साइन किया है। इन लोगों का कहना है कि अगर यह सब इलीगल था, तो फिर महेंद्र सिंह धोनी ने कितने सौ करोड़ रुपए कमाए होंगे। विराट कोहली ने कितना पैसा लिया होगा। रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ और सौरव गांगुली—सबने कितने पैसे लिए होंगे। अगर यह अवैध था, तो फिर सबसे वसूली करिए। जितने लोगों ने कमाया है, सबसे पैसा वसूलिए। सबकी ज़िंदगी खत्म कर दीजिए, जो भी उनके पास है, सब छीन लीजिए। क्योंकि ये लोग तो 2011–12 से ही पैसे ले रहे हैं। तब तो उन्हें भी कहना चाहिए कि भाई, पिछले 15 साल में जितनी भी कमाई हुई है, सब वापस कर दीजिए। समझ में नहीं आ रहा कि यह किस तरह का डिपार्टमेंट है। मेरे पास जो भी पैसा आया है, वह सब बिल के साथ, वैध कंपनियों से आया है। ये कंपनियां—Game 247 जैसी—सब यूनिक और रजिस्टर्ड कंपनियां हैं। घरवालों को उनके काम और कमाई के बारे में कोई जानकारी नहीं परिवार को लेकर अनुराग ने कहा कि उनके घरवालों को उनके कामकाज और कमाई के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि वह सात-आठ साल की उम्र में ही नवाबगंज आ गए थे। इसके बाद उन्होंने सीएमएस से पढ़ाई की। रोज सुबह छह बजे टाटा मैजिक से लखनऊ जाते थे और शाम चार-पांच बजे वापस लौटते थे। इस वजह से वह परिवार के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाए। हफ्ते में सिर्फ एक दिन गांव जाना होता था, जिससे घरवालों को उनके जीवन की ज्यादा जानकारी नहीं हो सकी। अनुराग ने बताया कि उन्होंने पढ़ाई पूरी नहीं की। 9वीं कक्षा के बाद स्कूल छोड़ दिया था और काम करना शुरू कर दिया। बाद में वह फैंटेसी क्रिकेट से जुड़ गए। उन्होंने बताया कि फैंटेसी क्रिकेट में एक दिन में छह से दस मैच होते थे, जिनमें वह पूरी तरह व्यस्त रहते थे। इसके बाद वह लखनऊ शिफ्ट हो गए। अनुराग ने बताया कि उनके पास कुल आठ गाड़ियां थीं, जिनमें डिजायर, बीएमडब्ल्यू, फोर्ड एंडेवर, मर्सिडीज, थार, जेड-4, डिफेंडर और लेंबोरगिनी शामिल थीं। उन्होंने कहा कि बाद में जेड-4 और डिफेंडर को बेच दिया गया, जबकि बाकी गाड़ियां उनके पास रहीं। अनुराग ने ट्वीट था- जिन्हें टैक्स दिया, आज वही तलवार लेकर खड़े अनुराग द्विवेदी ने एजेंसी का नाम लिए बिना कार्रवाई पर तंज कसा है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- सफर यहां तक आसान नहीं था। एक नहीं, दो नहीं, करोड़ों ने हाथ खींचे। किसी ने पैर, किसी ने दिल, दिमाग, शरीर, आत्मा… सब पर जोर लगाया। संघर्षों के रास्ते चुने। खुद के लिए कभी जिया ही नहीं, मेरे साथी पास थे। जबकि बड़े-बड़े टेबल पर ऑफर पड़े थे। 2025 में विभाग को मुझसे न जाने क्या समस्या हुई, जिन्हें इतना टैक्स दिया। आज देखो, हर तरफ वही तलवार और भाला लेकर खड़े हैं। उन्हें अपनी मजबूरी कैसे बताऊं, अपनी जरूरतें कैसे जताऊं… जब सही चीज़ को गलत साबित करने पर वो अड़े हों। अनुराग पर कार्रवाई अचानक नहीं, 3 जून को दर्ज हुई थी FIR ईडी की कार्रवाई कोई अचानक उठाया गया कदम नहीं था। 3 जून को सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल) में दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी ने पश्चिम बंगाल, नई दिल्ली, बिहार और असम में एक साथ छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान ईडी ने कई डिजिटल डिवाइस और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए थे। इस FIR में 10 नामजद आरोपियों में अनुराग द्विवेदी का नाम भी शामिल था। उसी दिन विशाल भारद्वाज, सोनू कुमार और अभिषेक बंसल को गिरफ्तार किया गया था। जांच में सामने आया कि सट्टेबाजी से जुड़े लेनदेन के लिए 1130 म्यूल बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया। इन खातों में कुल 10.20 करोड़ रुपए की संदिग्ध राशि पाई गई। मामले में ईडी ने 1 अगस्त को 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। इसके बाद अदालत ने प्री-कॉग्निजेंट ऑर्डर जारी कर दिया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि जांच एजेंसी को प्रथम दृष्टया ठोस साक्ष्य मिले हैं। इसी मामले से जुड़ी आगे की कार्रवाई में 19 दिसंबर को ईडी ने कई चर्चित हस्तियों की संपत्तियां कुर्क की। एक अवैध सट्टेबाजी एप से जुड़े धन शोधन मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती और अभिनेता सोनू सूद की संपत्तियों को कुर्क की गई हैं। इन संपत्तियों की कुल अनुमानित कीमत 1000 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। धन शोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत अंतरिम आदेश जारी होने के बाद अभिनेत्री नेहा शर्मा, मॉडल व अभिनेत्री उर्वशी रौतेला की मां और बांग्ला अभिनेता अंकुश हाजरा की संपत्तियां भी कुर्क की गई हैं। कुर्क की गई संपत्तियों में शामिल हैं— अभिनेता सोनू सूद की लगभग 1 करोड़ रुपए की संपत्ति, मिमी चक्रवर्ती की 59 लाख रुपए की संपत्ति। युवराज सिंह की 2.5 करोड़ रुपए की संपत्ति। नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ रुपए की संपत्ति। रॉबिन उथप्पा की 8.26 लाख रुपए की संपत्ति। अंकुश हाजरा की 47 लाख रुपए की संपत्ति। उर्वशी रौतेला की मां की 2.02 करोड़ रुपए की संपत्ति। ईडी का कहना है कि इन सभी लोगों से पूर्व में पूछताछ की जा चुकी है। सट्‌टेबाजी से जमा 10 करोड़ की संपत्ति जब्त, खातों के 3.20 करोड़ फ्रीज उन्नाव के चर्चित यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अनुराग द्विवेदी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने लखनऊ, उन्नाव और दिल्ली में एक साथ 10 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान विभिन्न खातों में करीब 3 करोड़ रुपए की कैश फ्रीज किया। 20 लाख रुपए नकद बरामद किए। 4 करोड़ 18 लाख कीमत की लैंबॉर्गिनी उरुस और मर्सिडीज, ऑडी जैसी 4 लग्जरी कारें जब्त की गई हैं। कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं। ये खबर भी पढ़ें… ———————— ये खबर भी पढ़िए इंजीनियर से इश्क का नाटक करती रही कैशियर की पत्नी:यूपी में 2 लाख की शॉपिंग की, जेल भिजवाया; एक शर्त से टूटकर जान दी यूपी के गोंडा में 25 साल के इंजीनियर अभिषेक श्रीवास्तव के सुसाइड मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। वह घर के सामने रहने वाली शादीशुदा महिला को दिल दे बैठा था, लेकिन वह उसके साथ प्यार का नाटक करती रही। हकीकत में उसकी नजर उसकी प्रॉपर्टी पर थी। पहले अकेले ही इस खेल में शामिल थी। जब उसके पति को इस बात का पचा चला तो वह भी नाटक में शामिल हो गया। दोनों उससे पैसे ऐंठने लगे। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/FM9pa6x

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *