नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सर्दी के मौसम को देखते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए एक नई पहल शुरू की है। इस व्यवस्था के तहत, एक्सप्रेस-वे, मुख्य चौराहों और सुनसान स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों को उनके ड्यूटी स्थल पर प्रतिदिन गर्म चाय उपलब्ध कराई जाएगी। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यह सुविधा प्रतिदिन कम से कम दो या उससे अधिक बार सुनिश्चित की जाए। उन ड्यूटी स्थलों को प्राथमिकता दी जाएगी, जहाँ आसपास चाय की दुकानें काफी दूरी पर हैं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को ठंड से बचाना और उन्हें पूरी सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में सहायता प्रदान करना है। इसके अतिरिक्त, कमिश्नर ने सभी पुलिसकर्मियों को सर्दी से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने के भी निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में नियुक्त सभी पुलिसकर्मियों को जल्द ही सर्दी से बचाव से संबंधित आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। इससे वे बढ़ती ठंड में भी सुरक्षित और स्वस्थ रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकेंगे।
https://ift.tt/yxkSZuY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply