DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ में लगेगा सहकारिता एक्सपो:21 से 31 दिसम्बर तक होगा एक्सपो, मंत्री राठौर बोले- युवाओं के लिए बड़ा अवसर

लखनऊ में उत्तर प्रदेश सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने प्रेस वार्ता किया। जेपीएस राठौर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के समापन समारोह के अवसर पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 10 दिवसीय युवा सहकार सम्मेलन 20257 कोऑपरेटिव एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है।। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंत्री जे.पी.एस. राठौर ने बताया कि यह एक्सपो 21 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा । एक्सपो में सहकारिता क्षेत्र से जुड़े विभिन्न संस्थानों के स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें सहकारी योजनाओं, नवाचारों, तकनीकी पहल और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा। आयोजन युवाओं को सहकारिता से जोड़ने और सहकारी आंदोलन को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम होगा। संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 2025 को ‘अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष’ घोषित किया गया है। इसी क्रम में वर्ष भर प्रदेश में सहकारिता से संबंधित विकासपरक योजनाओं और जनजागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया।इस क्रम में उत्तर प्रदेश स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड द्वारा 21 मार्च 2025 को आयोजित वार्षिक सामान्य निकाय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बैंक के स्टेकहोल्डर्स को ऑनलाइन 76 करोड़ रुपये का लाभांश वितरित किया गया। ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से ड्रोन पायलट प्रशिक्षण योजना के तहत 266 ‘ड्रोन दीदियों’ को DGCA प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।


https://ift.tt/FtEcp1u

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *