बांग्लादेश के लक्ष्मीपुर सदर में मंगलवार देर रात एक BNP नेता के घर में आग लगने से एक 7 साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए। आरोप है कि उपद्रवियों ने घर को बाहर से बंद कर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पुलिस के मुताबिक घटना रात करीब 1 बजे भबानीगंज यूनियन के पश्चिम चार मानसा गांव में हुई। यह घर व्यवसायी और भबानीगंज यूनियन BNP नेता बेलाल हुसैन का है। आग लगने से बेलाल हुसैन की 7 साल की बेटी आयशा अख्तर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बेलाल हुसैन और उनकी दो अन्य बेटियां सलमा अख्तर (16) और सामिया अख्तर (14) गंभीर रूप से झुलस गईं। बेलाल का इलाज लक्ष्मीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है, जबकि दोनों बेटियों को गंभीर हालत में ढाका भेजा गया है। लक्ष्मीपुर सदर मॉडल थाना के प्रभारी (OC) मोहम्मद वाहिद परवेज ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस वारदात के पीछे कौन है और मकसद क्या था। बेलाल की मां ने घर में आग देखी बेलाल के घर में लगी आग को उनकी मां हाजेरा बेगम ने सबसे पहले देखा। उन्होंने बताया कि वह खाना खाने के बाद सो गई थीं। रात करीब 1 बजे उठने पर उन्होंने देखा कि उनके बेटे का टिन से बना घर जल रहा है। जब वह बाहर दौड़ीं तो पाया कि घर के दोनों दरवाजे बाहर से बंद थे। बाद में बेलाल ने दरवाजा तोड़कर बाहर निकलने में सफलता पाई। उनकी पत्नी नाजमा भी चार महीने के बेटे और छह साल के बेटे के साथ बाहर निकल आईं। उन्होंने बताया कि तीनों बेटियां एक कमरे में सो रही थीं। दो बेटियों को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया, लेकिन सबसे छोटी आयशा आग में झुलसकर मर गई। हाजेरा बेगम का आरोप है कि बदमाशों ने पेट्रोल डालकर घर में आग लगाई, हालांकि वह किसी की पहचान नहीं कर सकीं। लक्ष्मीपुर फायर सर्विस के स्टेशन ऑफिसर रंजीत कुमार दास ने बताया कि दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। एक बच्चे का शव बरामद किया गया और तीन लोगों को झुलसी हालत में बचाया गया।
https://ift.tt/zQfbO47
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply