शिवहर जिले के पुरनहिया प्रखंड की सभी आठ पंचायतों में शनिवार को ‘गुड गवर्नेंस इनिशिएटिव’ के तहत शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना था। इन शिविरों में ग्रामीणों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड बनवाने और अन्य संबंधित सरकारी सेवाओं के लिए आवेदन जमा करने की सुविधा मिली। सभी आवेदन पंचायत भवनों में स्वीकार किए गए और ‘भीम’ (Bhim) प्रणाली के तहत उनकी त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की गई। सरकार का उद्देश्य था कि इन कार्यों के लिए ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। पंचायत भवनों में शिविरों के आयोजन से ग्रामीणों को अपने घर के पास ही सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सका, जिससे उनकी सहूलियत बढ़ी। शिविरों के सफल संचालन के लिए प्रत्येक पंचायत में नोडल पदाधिकारी नियुक्त किए गए थे। इनमें चंडिहा पंचायत से सुमित कुमार, अदौरी से अरविंद कुमार, बसंत जगजीवन से गगन कुमार मिश्रा, बसंत पट्टी से ज्योति कुमारी, बराही जगदीश से श्याम नारायण ठाकुर, कोलुवा ठिकहा से पूनम कुमारी, अभिराजपुर बैरिया से नवनीत रसद और दोस्तियां से गौरी कुमारी शामिल थीं। शनिवार को इन शिविरों में राशन कार्ड बनवाने के लिए भी आवेदन जमा किए गए। चंडिहा पंचायत से 2, बसंत जगजीवन से 2, कोलुवा ठिकहा से 5, अभिराजपुर बैरिया से 6 और बसंत पट्टी से 9 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। शिविरों के दौरान संबंधित पंचायतों के किसान सलाहकार, विकास मित्र, ग्राम कचहरी सचिव, आवास सहायक, आंगनवाड़ी सेविका, रोजगार सेवक और पंचायत सचिव सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। उन्होंने ग्रामीणों को आवेदन प्रक्रिया में सहायता प्रदान की।
https://ift.tt/RwCIaOb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply