जमुई में मलयपुर पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार सुबह कटौना मोड़ के पास से एक बाइक सवार तस्कर को 100 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के शिवंडी जमुई निवासी पंकज बस्फोर, पिता किशोरी बस्फोर के रूप में हुई है। कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति बाइक से भारी मात्रा में देसी शराब लेकर गुजरने वाला है। सूचना की पुष्टि के बाद मलयपुर थाना टीम ने कटौना मोड़ पर वाहन जांच शुरू की। बाइक पर लदी 100 लीटर देसी शराब बरामद हुई जांच के दौरान एक संदिग्ध बाइक को रोका गया। तलाशी लेने पर बाइक पर लदी 100 लीटर देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर शराब जब्त कर ली। शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया इस संबंध में मलयपुर थाना में शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है और यह भी जांच कर रही है कि आरोपी शराब कहां से ला रहा था और इसे किन स्थानों पर बेचने की योजना थी। अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक अर्चना कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक प्रेम रंजन राय और मलयपुर थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। जमुई पुलिस ने दोहराया है कि जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
https://ift.tt/c8pKGHl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply