DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

इनरव्हील क्लब डीओडी ने पूरे किए 10 वर्ष पूरे:सेवा यात्रा का मिलन पर्व आयोजित, जिला जज ने की सराहना

हरदोई। महिलाओं की अग्रणी सामाजिक संस्था इनरव्हील क्लब डीओडी ने अपनी स्थापना के दस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नघेटा मार्ग स्थित एक होटल लॉन में मिलन पर्व का आयोजन किया। कार्यक्रम में जिला जज रीता कौशिक मुख्य अतिथि और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। क्लब अध्यक्ष पारुल तिवारी और चार्टर प्रेसिडेंट चित्रा वाजपेयी सहित अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर क्लब की दस वर्ष की सामाजिक, रचनात्मक और सेवा यात्रा में सहयोग देने वाले सदस्यों व सहयोगियों को सम्मानित किया गया। क्लब अध्यक्ष पारुल तिवारी ने कहा कि बीते एक दशक में समाज सेवा के माध्यम से मिली प्रेरणा आगे और बेहतर कार्य करने का संबल देती है। उन्होंने बताया कि क्लब ने महिलाओं, बच्चों और जरूरतमंदों के हित में निरंतर कार्य किए हैं। क्लब की प्रथम एवं चार्टर प्रेसिडेंट चित्रा वाजपेयी ने कहा कि इनरव्हील क्लब महिला जागरूकता और सशक्तिकरण की पहचान बन चुका है। उन्होंने जोड़ा कि क्लब से जुड़कर महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ा है और समाज के प्रति सकारात्मक सोच विकसित हुई है। मुख्य अतिथि जिला जज रीता कौशिक और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती वर्मा ने क्लब के कार्यों की सराहना की और दस वर्षों की सफल यात्रा पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जब महिलाएं रचनात्मक गतिविधियों में आगे आती हैं तो समाज और राष्ट्र दोनों का उत्थान होता है। चार्टर सचिव नेहा नारायण, चार्टर उपाध्यक्ष डॉ. शिवानी मिश्र, सचिव सोनिया मिश्रा और पूर्व अध्यक्ष राखी द्विवेदी ने भी अपने अनुभव साझा किए। वक्ताओं ने कहा कि क्लब जरूरतमंदों का मित्र बनकर उभरा है और महिला व्यक्तित्व विकास की दिशा में अहम भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम के अंत में साहित्यिक संस्था श्री सरस्वती सदन की लाइब्रेरियन सीमा वाजपेयी ने क्लब पदाधिकारियों को निरंतर पुस्तक सहयोग के लिए सम्मानित किया।


https://ift.tt/3su65Ne

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *