DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बाराबंकी में दूसरी बार कटी शारदा सहायक नहर:सिंचाई विभाग की लापरवाही से सैकड़ों बीघा आलू-सरसों और गेहूं की फसल डूबी

बाराबंकी के सिरौली गौसपुर क्षेत्र में सिंचाई विभाग की लापरवाही से शारदा सहायक नहर की पीठापुर माइनर दूसरी बार कट गई। धुसेडिया गांव के पास हुई इस घटना के कारण सैकड़ों बीघा कृषि भूमि जलमग्न हो गई। इस घटना से आलू, मटर, सरसों, गेहूं, चना और मसूर जैसी फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका है। किसानों का आरोप है कि नहर विभाग द्वारा माइनर की समय पर साफ-सफाई और मरम्मत नहीं कराई गई, जिसके चलते यह बार-बार कट रही है। शनिवार सुबह माइनर कटने के बाद अचानक खेतों में पानी भर गया, जिससे फसलें डूब गईं। पीड़ित किसानों जगतपाल, राधेश्याम, निर्मल कुमार, दुखहरन, राजेश कुमार, हरबख्श और शिव वरदान ने बताया कि जब वे सुबह अपने खेतों पर पहुंचे तो पूरी फसल पानी में डूबी हुई मिली। किसानों ने बताया कि वे किसी तरह पानी निकालने के इंतजाम में जुटे हैं, लेकिन इस नुकसान से उबर पाना मुश्किल है। किसान श्रवण कुमार ने जानकारी दी कि बीते तीन दिनों से क्षेत्र में माइनर लगातार कहीं न कहीं से कट रही है, जिससे किसानों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घटना से आक्रोशित किसानों ने सिंचाई विभाग की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई करने और फसल नुकसान का उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।


https://ift.tt/Ee4XaQS

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *