लैंड फॉर जॉब मामले को लेकर बिहार की राजनीति में एक बार फिर गरमाहट आ गई है। इसी क्रम में बेतिया पहुंचे सांसद और पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने हिजाब विवाद पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बचाव भी किया। डॉ. जायसवाल ने लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से सीधा सवाल किया कि उनके पास इतनी अधिक संपत्ति कहां से आई। उन्होंने राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से जनता के सामने यह स्पष्ट करने को कहा कि दिल्ली जैसे महंगे शहर में साढ़े तीन लाख रुपए में चार मंजिला मकान कैसे खरीदा गया। कम राशि में संपत्ति खरीदने का तरीका बता दें लालू परिवार डॉ. संजय जायसवाल ने तंज कसते हुए कहा कि यदि लालू परिवार इतनी कम राशि में इतनी बड़ी संपत्ति खरीदने का तरीका बता दें, तो देश के युवाओं को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के कार्यकाल में हुए घोटालों का परिणाम आज उन्हें भुगतना पड़ रहा है, और लैंड फॉर जॉब मामला उसी भ्रष्ट राजनीति का हिस्सा है, जिसने बिहार की छवि को नुकसान पहुंचाया। इस दौरान डॉ. जायसवाल ने कहा कि लालू परिवार को नैतिकता के आधार पर राजनीति करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने दावा किया कि जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं और दोषियों को कानून के अनुसार सजा मिलेगी। बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि जनता अब सब समझ चुकी है और भ्रष्टाचार करने वालों को कभी माफ नहीं करेगी। हिजाब मुद्दे को बताया बेवजह बयानबाजी वहीं, हिजाब को लेकर चल रहे विवाद पर डॉ. संजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बचाव किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वह बेवजह बयानबाजी कर रहा है। डॉ. जायसवाल ने स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार ने हिजाब हटाने की बात एक बेटी के सम्मान और व्यवहार के संदर्भ में कही थी, न कि किसी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से। उन्होंने कहा कि विपक्ष इस पूरे मामले को गलत रूप में पेश कर राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रहा है। नीतीश कुमार के बयान को तोड़-मरोड़ कर दिखाया जा रहा है, जबकि सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है। डॉ. जायसवाल ने विपक्ष से अपील की कि वह अनावश्यक विवाद खड़ा करने के बजाय जनहित के मुद्दों पर राजनीति करे।
https://ift.tt/sZzWytd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply