मधुबनी के सदर अस्पताल की डॉ. आकांक्षा ने बताया है कि सर्दियों का मौसम आंखों के ऑपरेशन के लिए अधिक अनुकूल होता है। उन्होंने दैनिक भास्कर को जानकारी दी कि इस दौरान ऑपरेशन के बाद मरीजों की देखभाल करना अपेक्षाकृत आसान होता है। मोतियाबिंद का इलाज डॉ. आकांक्षा के अनुसार, मोतियाबिंद का इलाज दवाओं से संभव नहीं है, इसके लिए ऑपरेशन ही एकमात्र प्रभावी उपाय है। सर्दियों में ऑपरेशन के बाद संक्रमण का खतरा कम होता है और मरीज को आराम मिलता है, जिससे रिकवरी बेहतर होती है। सदर अस्पताल मधुबनी में आंखों के ऑपरेशन उन्होंने यह भी बताया कि सदर अस्पताल मधुबनी में आंखों के ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए जाते हैं। अस्पताल में प्रतिदिन औसतन 20 से 25 आंखों के ऑपरेशन होते हैं। डॉ. आकांक्षा ने स्पष्ट किया कि मोतियाबिंद का ऑपरेशन एक सरल प्रक्रिया है और सदर अस्पताल में इसकी पूरी सुविधा उपलब्ध है। डीआर आकांक्षा ने बताइए कि शुक्रवार को 18 मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया है। ऑपरेशन कारण शाहिद खातून वीरेंद्र मंडल और कई मरीज ने बताया की आंख का ऑपरेशन बेहतर हुआ है।
https://ift.tt/SAPvNOK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply