प्रयागराज के अल्लापुर इलाके में बजरंग चौराहे के पास शनिवार सुबह एक 23 वर्षीय युवक का शव किराए के कमरे के भीतर फांसी पर लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान नीतीश कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला था। कुल्लू मार्केट में किराए पर रह रहा था युवक परिजनों के मुताबिक नीतीश पिछले करीब दो महीने से अल्लापुर के बजरंग चौराहे के पास कुल्लू मार्केट स्थित किराए के कमरे में रह रहा था। वह सिविल लाइंस स्थित आरोग्यवरम अस्पताल में पार्ट-टाइम नौकरी करता था और साथ ही नीट की तैयारी भी कर रहा था। नीतीश पांच भाई-बहनों में चौथे नंबर पर था। उसके पिता लेखपाल पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। रात से नहीं लग रहा था फोन बताया गया कि शुक्रवार रात परिजनों ने कई बार नीतीश से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो सकी। इससे परिजन चिंतित हो गए और शनिवार सुबह कमरे पर पहुंच गए। पंखे के चूल्ले से लटका मिला शव कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। अंदर जाकर देखा तो पंखे के चूल्ले में फंसे फंदे के सहारे नीतीश का शव लटका हुआ मिला। यह देख परिजनों में कोहराम मच गया। मौके से नहीं मिला सुसाइड नोट परिजनों का कहना है कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। कमरे में सामान भी सामान्य स्थिति में मिला है। फील्ड यूनिट को बुलाकर की जा रही जांच सूचना मिलने पर जॉर्जटाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जॉर्जटाउन थानाध्यक्ष ने बताया कि फील्ड यूनिट को बुलाया गया है। फील्ड यूनिट के आने के बाद मौके से आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए जाएंगे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी आगे की कार्रवाई थानाध्यक्ष के अनुसार जांच पूरी होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा, जिसके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/Q0fFkYg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply