मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र में 2 दोस्तों ने अपनी महिला दोस्त के साथ अपहरण की साजिश रची। इसके लिए उन्होंने वेव सीरीज देखी और फिर बनाया किसी ऐसी छात्रा के अपहरण का प्लान जिसके परिवार में पैसा हो। गुरुवार को MA में पढ़ने वाली छात्रा इनकी नजर में आई। इसके बाद वह घर जाने के लिए इनके द्वारा प्लान कर खड़े किए गए ऑटो में बैठ गई। जिसके बाद आरोपियों ने छात्रा का अपहरण कर डाला। आगरा के रहने वाले सौरभ सिंह उर्फ मंडली,बिहार के रहने वाले मंजीत की फिजियोथैरेपी करने वाली अलीगढ़ की रहने वाली युवती पूजा से दोस्ती हुई। तीनों ने मिलकर वृंदावन के रुक्मणी बिहार इलाके में फ्लैट किराए पर लिया। इनके द्वारा किए जाने वाले काम से फ्लैट का किराया और महंगे शौक पूरे नहीं हो रहे थे। जिसकी बजह से इन तीनों ने क्राइम का रास्ता चुनने का मन बनाया। 3 बार देखी वेब सीरीज मंजीत,सौरभ और पूजा ने इसके लिए अपहरण वेब सीरीज 3 बार देखी। इसके बाद उन्होंने किसी स्टूडेंट का किडनैप करने का प्लान बनाया। स्कूल,कॉलेज के आसपास घूमे। जिसके बाद इन्होंने तय किया कि ऐसी छात्रा का किडनैप किया जाए जिसके परिजन अच्छे पैसे वाले हों और ज्यादा पावर न रखते हों। गुरुवार को किया किडनैप गुरुवार को इन तीनों ने शहर कोतवाली इलाके के एक डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा को देखा। साधारण कपड़े पहनी इस छात्रा के पास मंहगा मोबाइल था। इसके बाद मंजीत इस छात्रा के पास घूमने लगा। फोन पर छात्रा द्वारा की जा रही बातचीत को सुना। जिससे विश्वास हो गया कि यह किसी अच्छे पैसे वाले परिवार से है। ऑटो में बिठाकर किया किडनैप छात्रा का तीनों ने पीछा किया। इसके बाद छात्रा जैसे ही गोकुल रेस्टोरेंट के समीप पहुंची तभी इन लोगों ने आवाज लगाना शुरू कर दिया। जिससे छात्रा ऑटो में पहले से बैठी लड़की को देखकर उसमें बैठ गई। इसके बाद ऑटो नेशनल हाईवे से होता हुआ जैंत की तरफ चल दिया। छात्रा के मुंह पर चिपकाया टेप ऑटो जैसे ही गोकुल रेस्टोरेंट से 3 किलोमीटर आगे पहुंचा तभी उसमें बैठी युवती ने छात्रा के हाथ पकड़े और सौरभ सिंह ने उसके मुंह पर टेप चिपका दिया। इसके बाद वह उसे लेकर घूमते रहे। करीब एक घंटे बाद आरोपियों ने छात्रा के परिजनों को फोन किया और 30 लाख रुपए की फिरौती की मांग कर डाली। बेटी का अपहरण सुन पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस को दी सूचना परचून का थोक का काम करने वाले छात्रा के पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी। छात्रा के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस सकते में आ गई। पुलिस ने छात्रा की बरामदगी के लिए प्रयास शुरू कर दिए। एसएसपी श्लोक कुमार ने सर्विलांस,थाना जैंत और SOG टीम को इसकी जिम्मेदारी दी। टीम ने बरामदगी के लिए आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करना शुरू किया। धौरेरा के जंगल में हुई मुठभेड़ छात्रा की बरामदगी में जुटी पुलिस टीम को 24 घंटे बाद शुक्रवार की शाम को जानकारी मिली कि आरोपी धौरेरा के जंगल में हैं और छात्रा उन्हीं के साथ मौजूद है। इसके बाद पुलिस का एक सिपाही सादा वर्दी में लड़की के पिता के साथ फिरौती की रकम का कुछ हिस्सा लेकर उनके पास पहुंचा। इसके बाद करीब ढाई लाख रुपए आरोपियों को दिए और जब यह पता चल गया कि छात्रा आरोपियों के कब्जे में है तो इसके बाद पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस पर किया फायर आरोपियों को पकड़ने के लिए जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो मंजीत और सौरभ ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें सौरभ और मंजीत पैर में गोली लगने से घायल हो गए। दो साथियों को घायल देख उनके साथ मौजूद लड़की ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया। पुलिस ने छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया। वारदात का खुलासा होने पर एसएसपी श्लोक कुमार ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का इनाम दिया।
https://ift.tt/28mU6Ew
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply