गाजियाबाद में 22 साल की एक युवती से दरिंदगी की गई। जहां आरोपी युवक ने हिंदु बताकर युवती से पहले दोस्ती की उसके बाद शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बंध बनाए। पीड़िता ने बताया कि आरोपी अपने हाथ में कलावा बांधकर हिंदू बताता था। बाद में मुझे पता चला कि वह मुस्लिम है। शादी भी नहीं की और जब मैं 5 महीने की गर्भवती हो गई, तब मेरा लोनी के एक निजी अस्पताल में गर्भपात करा दिया। पूरे मामले में हिंदु युवा वाहिनी के जिला मंत्री शुभम कुमार ने बताया कि लव जिहाद का मामला है। युवती की मां और पिता की हो चुकी है मौत 22 साल की युवती गाजियाबाद के अंकुर विहार क्षेत्र के अशोक विहार में रह रही है। युवती के मां और पिता की मौत हो चुकी है। पीड़िता द्वारा बताया कि मेरे परिवार में अब कोई नहीं है। मैं किराए पर रह रही हूं। मार्च 2025 में मेरी जान पहचान लोनी क्षेत्र के दीपक नाम के युवक से हुई। युवक हाथ में कलावा बांधता था और खुद को हिंदु बताता था। जिसके बाद हम दोनों में नजदीकी बढ़ती गई और मुझे शादी का झांसा देने लगा। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि मैंने कहा कि जब तक शादी नहीं होगी, तब तक मैं किसी भी रिलेशन में नहीं रह सकती। लेकिन आरोपी लगातार शादी का आश्वासन देता रहा। जहां मुझे एक होटल में ले जाकर मेरे साथ शारीरिक सम्बंध बनाए। वीडियो क्लीपिंग से ब्लैकमेल पीड़िता द्वारा बताया कि आरोपी ने मेरी न्यूड वीडियो बना ली। जिसके बाद लगातार मुझे परेशान कर मेरे साथ यौन शोषण करता रहा। जब भी मैं शादी के लिए कहती तो मुझे हर एक महीने के लिए टाल देता। मैं गर्भवती हुई उसके बाद भी मुझे नशीली गोलियां खिलाकर मेरे साथ दरिंगी की। मुझे लगने लगा कि अब मेरे साथ इतना अन्याय हो रहा है, यह शादी भी नहीं कर रहा। पीड़िता ने बताया कि जब मैं 5 महीने की गर्भवती हुइ तो मुझे लोनी के अस्पताल में ले गया। वहां भी आरोपी ने अपना नाम दीपक लिखवाया। जिसके बाद मेरा गर्भपात कराया। इसके बाद भी मेरी हालत बिगड़ने लगी। चोरी से नमाज पढ़ने पर संदेह हुआ पीड़िता का कहना है कि एक दिन मैने आरोपी को चोरी से शाम के वक्त नमाज पढ़ते देख लिया। जिसके बाद मुझे संदेह हुआ कि यह दीपक नहीं है, न ही हिंदू है। यह तो मुस्लिम समुदाय से है। इसने मेरे साथ झूठ बोलकर मेरी जिंदगी खराब कर दी। जब मैंने आरोपी से विरोध कर सब पूछा तो बताया कि मेरा नाम दानिश है, और तुझे फंसाने के लिए ही हाथ में कलावा बांधता था। पीड़िता ने बताया कि मैंने अंकुर थाने में शिकायत की तो पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया, लेकिन पुलिस ने हल्की धाराओं में केस दर्ज किया। सीएमओ को लिखा पत्र हिंदु युवा वाहिनी के गाजियाबाद के जिला महामंत्री शुभम कुमार ने बताया कि शुक्रवार को युवती मेरे ऑफिस आई है। पीड़िता ने पूरा मामला बताया। इस मामले में हमने सीएमओ को पत्र लिखकर उस अस्पताल पर भी कार्रवाई की मांग की है जिसमें गर्भपात किया है। इसमें डॉक्टरों पर भी कार्रवाई की जाए। यह लव जिहाद का मामला है। जिसमें पुलिस अधिकारियों से भी मिलेंगे।
https://ift.tt/3xI1tg6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply