कानपुर में अभिनेता, साहित्यकार, संगीतकार और रंगकर्मियों का शनिवार को संगम होने जा रहा है। कमलानगर स्थित गौर हरि संघानिया मैनेजमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट में शनिवार को कानपुर लिटरेचर फेस्टिवल होगा, जिसमें विभिन्न नामी हस्तियां शामिल होंगी और अपने जीवन के अनुभव साझा करेंगी। कानपुर लिटरेचर फैस्टिवल का आगाज जाकिर हुसैन पर आधारित फिल्म द स्पीकिंग हैंड्स (निर्देशक सुमंत्रो घोषाल) के प्रदर्शन से किया जाएगा। इसके बाद अभिनेता जीशान अय्यूब अपने अभिनय के अनुभव और संघर्ष को आमजनों के साथ साझा करेंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम में शामिल होने वाले विभिन्न कलाकार जीवन से जुड़ी विभिन्न जानकारियां देंगे। दो दिवसीय कार्यक्रम में जुटेंगे बुद्धजीवी कानपुर में होने वाले दो दिवसीय लिटरेचर फैस्टिवल में देश भवर से विभिन्न लेखक, कवि, संगीतकार, फिल्मकार और बुद्धजीवी शामिल होंगे। यह कार्यक्रम 20 और 21 दिसंबर को चलेगा। पहजले दिन का समापन संगीतकार शांतनु मोइत्रा की संगीतमय प्रस्तुति और यात्रा अनुभव साझा के साथ होगा। वहीं दूसरे दिन 21 दिसंबर को शहर के लेखकों और युवा रचनाकारों के कृतियों का प्रदर्शन किया जाएगा। ओपन माइक सेशन में युवा प्रतिभागियों को भी अपना हुनर दिखाने का मौका दिया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न सत्र होंगे, जिसमें विभिन्न बुद्धजीवी जीवन से जुड़े अनुभवों की लोगों को जानकारी देंगे।
https://ift.tt/JoYTO6t
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply