गोंडा जिले के मुख्यालय स्थित नेहरू स्टेडियम में 22, 23 और 24 दिसंबर 2025 को तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्घाटन 22 दिसंबर को विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया करेंगे। जिला प्रशासन ने महोत्सव को सफल और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं।इस खेल महोत्सव में जिले भर से बड़ी संख्या में खिलाड़ी और प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इसके सफल संचालन के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. रामचंद्र को नोडल अधिकारी और उप जिला क्रीड़ा अधिकारी अशोक कुमार सोनकर को सह-नोडल अधिकारी नामित किया गया है। नोडल अधिकारी प्रतिभागियों की सूची, उनके नाम, पते, संपर्क विवरण और साथ आने वाले शिक्षकों और टीम लीडरों का विवरण संकलित कर रहे हैं, ताकि प्रतिभागियों का सुरक्षित आवागमन और प्रतियोगिता में सहभागिता सुचारु रूप से सुनिश्चित की जा सके। खेल महोत्सव के दौरान कुल आठ खेल विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इनमें एथलेटिक्स, क्रिकेट, कबड्डी, हैंडबॉल, ताइक्वांडो, हॉकी, फुटबॉल और कुश्ती शामिल हैं। इसके साथ ही विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से एक पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें इच्छुक प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। पुरस्कार वितरण की सभी व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित की जा रही हैं। प्रतिभागियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल टीम, सुसज्जित एम्बुलेंस और आवश्यक दवाओं की व्यवस्था की गई है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में तत्काल उपचार उपलब्ध कराया जा सके। दूरदराज से आने वाले प्रतिभागियों के लिए चिकित्सा सेवाएं पूरे समय उपलब्ध रहेंगी। सुरक्षा व्यवस्था के तहत स्टेडियम परिसर, पार्किंग स्थल और आवागमन मार्गों पर पुलिस बल तैनात रहेगा, ताकि आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके। नगर पालिका परिषद द्वारा कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल टैंकर और मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। प्रतिभागियों के खान-पान की व्यवस्था के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी तैनात रहेगी और सीडीओ ओवरऑल इंचार्ज रहेंगी। आग से सुरक्षा के लिए फायर टेंडर एवं प्रशिक्षित अग्निशमन कर्मियों की तैनाती की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी इस आयोजन की ओवरऑल इंचार्ज रहेंगी जिनके पर्यवेक्षण में सांसद खेल महोत्सव को भव्य एवं सफल रूप दिया जाएगा।
https://ift.tt/mYyCUEq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply