बहराइच पुलिस अधीक्षक ने जिले में बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए 22 उपनिरीक्षक और 27 मुख्य आरक्षियों व आरक्षियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। यह कदम जिले की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार, उपनिरीक्षक अमित प्रताप सिंह को फखरपुर से चौकी चौक का प्रभारी बनाया गया है। संजय गौतम को जिला अस्पताल चौकी से दुनक्का चौकी भेजा गया है, जबकि धीरेन्द्र कुमार को जिला अस्पताल चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। शैलेन्द्र कुमार सोनकर को गायघाट चौकी से समतलिया चौकी, नंदकिशोर सिंह को थाना हरदी से मेटूकहा चौकी, और धर्म प्रकाश सिंह को थाना बौंडी से खैरा बाजार चौकी का प्रभारी बनाया गया है। नवनीत कुमार को थाना दरगाह से शंकरपुर चौकी और राकेश पांडे को लाइन से चहलारी घाट चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। दीपक सिंह को थाना हरदी से कुंडासर चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इन उपनिरीक्षकों के साथ ही 27 आरक्षियों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है, जिन्हें नई तैनाती दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि ये सभी बदलाव जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए किए गए हैं।
https://ift.tt/l8wvbyB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply