सीतापुर में कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम पकड़िया दाहपुर में स्कूल वैन की टक्कर से घायल हुई बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिला अस्पताल में तीन दिनों तक चले उपचार के बाद 80 वर्षीय शिवरानी ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों के अनुसार शिवरानी अपने घर के बाहर अलाव तापने के दौरान जमीन पर बैठी थीं। इसी दौरान एक स्कूल वैन अचानक घर के सामने पहुंची और बुजुर्ग महिला को रौंदते हुए निकल गई। हादसे में शिवरानी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। परिजन तत्काल उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए भर्ती कर उपचार शुरू किया। तीन दिन तक चले इलाज के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। बुजुर्ग महिला की मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उनका कहना है कि चालक की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ। परिजनों ने स्कूल वैन चालक के खिलाफ कोतवाली देहात थाने में तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया था। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस स्कूल वैन और उसके चालक की तलाश में जुटी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के अंदर से तेज गति से स्कूल वैन का आना-जाना अक्सर बना रहता है, जिससे पहले भी हादसों की आशंका जताई जाती रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/JCj2ezu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply