औरैया जिले के दिबियापुर में पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक भारती ने देर रात सड़कों पर उतरकर पुलिसकर्मियों की रात्रि गश्त का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने दिबियापुर थाना क्षेत्र में पुलिस की मुस्तैदी का जायजा लिया। एसपी भारती इस दौरान अकेले ही निकले। उन्होंने विभिन्न स्थानों पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों की उपस्थिति और उनकी कार्यप्रणाली का जायजा लिया। यह कदम पुलिसिंग में सुधार लाने और पुलिसकर्मियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया था। यह निरीक्षण विशेष रूप से कोहरे के मौसम में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के प्रयासों का हिस्सा है। एसपी ने स्वयं कमान संभालकर यह संदेश दिया कि अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह गंभीर है।
https://ift.tt/ktVhIfC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply