शाहबाद के मधुपुरी गांव में एक किशोर ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किशोर के चाचा उसे जिला अस्पताल लेकर आए। डॉक्टरों ने तुरंत किशोर को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया है। जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर (EMO) ने घटना की प्राथमिक रिपोर्ट संबंधित थाना प्रभारी को भेज दी है। किशोर के चाचा ने मीडिया को बताया कि उन्हें यह जानकारी नहीं है कि किशोर ने किन कारणों से जहरीला पदार्थ खाया। उन्होंने बताया कि किशोर का मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है। फिलहाल, उन्हें सिर्फ इतना पता है कि किशोर ने कोई जहरीला पदार्थ खाया है, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। यह किशोर थाना शाहाबाद क्षेत्र के मधुपुरी गांव का निवासी है। वह अपने माता-पिता और बहन के साथ रहता है। चाचा ने दोहराया कि घर में क्या हुआ और जहरीला पदार्थ खाने के पीछे क्या वजह थी, इसकी कोई जानकारी उन्हें नहीं है।
https://ift.tt/5ucqG90
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply