जिलाधिकारी आलोक कुमार ने शीतलहर के मद्देनजर मेहदावल तहसील क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने असहाय और गरीब व्यक्तियों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए। उन्होंने गो-आश्रय स्थल और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने ग्राम नंदौर और नगर पंचायत बेलहर कला में कंबल बांटे। नंदौर निवासी रफीक (पुत्र स्व. लैश मोहम्मद) और दुःखी (पुत्र खलील) को कंबल दिए गए। इसी तरह, बेलहर निवासी भोला (पुत्र दुलारे) और तेरस (पुत्र चकर) तथा बेलहर कला नगर पंचायत निवासी चंद्रशेखर (पुत्र द्वारिका साहनी) को भी कंबल वितरित किए गए। भीषण ठंड को देखते हुए, जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मेहदावल और खंड विकास अधिकारी को सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।अपने भ्रमण के दौरान, जिलाधिकारी ने भगौसा स्थित गो-आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि गो-आश्रय स्थल में सोलर लाइट नहीं लगी थी। हालांकि, वहां पांच केयर टेकर कार्यरत थे और पशुओं के लिए पानी व भूसे की पर्याप्त व्यवस्था थी। परिसर में बाउंड्रीवॉल बनी हुई थी और पशुओं को ठंड से बचाने के लिए तिरपाल से ढका गया था। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को गोवंशों के लिए हरे चारे की बुवाई हेतु जमीन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने गो-आश्रय स्थल में पड़ी गोबर की खाद की नीलामी कराने के भी निर्देश दिए।इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), भगौसा मेहदावल का भी स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारी से विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।इस निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मेहदावल संजीव राय, खंड विकास अधिकारी बेलहर कला, ओएसडी राकेश कुमार, पंचायत सचिव और लेखपाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/kNBrLVn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply