DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

‘राम करें बबुआ के लागे ना नजरिया’:जौनपुर के इमरान के गीत को मिला फेम, घर जाने का रास्ता नहीं; बांस के सहारे पहुंची बिजली

‘एक प्यार का नगमा है,कच्चा बादाम व बचपन का प्यार जो सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी और इसे गाने वाले लोग रातों रात स्टार बन गए। अब ऐसा ही एक और गीत इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर सुना जा रहा है, जिसके बोल है ‘राम करें बबुआ के लागे ना नजरिया’ जिसे फरमाया है जौनपुर के आखिर छोर पर बसा पतरही (कोपा) गांव निवासी मो. इमरान ने। इस गीत को भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट करके लिखा किया है। जिसको लोग गंगा जमुना तहजीब की मिसाल देते हुए असली संस्कृति और सभ्यता व सुंदर भारत की पहचान बता रहे हैं। लोगों ने कहा- चाचा आप तो वायरल हो गए इमरान को बचपन से ही लोकगीत गाने का शौक था। उनके पिता मो. इस्लाम आल्हा व कौवाली के सम्राट थे। इमरान 5 बहनों में इकलौते हैं। लोकगीत गाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। इमरान ने बताया कि गांव के आयुष चतुर्वेदी के बहन की शादी थी, विदाई के दौरान मौजूद लोगों ने विदाई गीत की मांग कर दी जिस पर ‘राम करें बबुआ के लागे ना नजरिया’ गीत गाने लगा, गीत सुन रहे आयुष चतुर्वेदी ने अपने मोबाइल में गीत को रिकॉर्ड कर अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद कई लोगों फोन बधाई देते हुए कहने लगे कि चाचा आप तो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। इमरान को गाय पालने का है शौक मो. इमरान को गाय पालने का शौक है। रोज गाय की देखरेख करना, चारा खिलाना, उनकी दैनिक जिम्मेदारियों में से एक है। उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार की लाभकारी योजनाओं में से केवल राशन कार्ड ही मिल सका है। बांस के सहारे बिजली घर तक पहुंची है। साथ ही घर तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता नहीं है। पगडंडियों के सहारे घर तक पहुंचते हैं। वहीं, पतरही गांव निवासी आयुष चतुर्वेदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करके लिखा कि हमारे परिवार की शादी में लड़की की विदाई पर गीत गाते इमरान भाई। रेलवे क्रासिंग के उस पार रहते हैं। गीत के बोल ‘राम करें बबुआ के लागे ना नजरिया’ इस संस्कृति को कौन मिटा पाएगा? हमेशा बची रहेगी। नेहा बोलीं- हमारी परंपरा… जिसे सियासत के दलाल छीनना चाहते हैं वहीं, भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने अपने ऑफिशियल सोशल अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर तंज कसते हुए लिखा कि ‘राम करे बबुआ के लागे ना नजरिया’ इमरान जी राम जी का गीत गा रहे हैं। ये है हमारा भारत, ये हैं हमारी तहजीब, ये है हमारी परंपरा… जिसे सियासत के दलाल हमसे छीनना चाहते हैं। ये है हमारा कल्चर, जिसे वोटों के गिद्ध मिटा देना चाहते हैं… इसे बचाना हमारा काम है, हमारी जिम्मेदारी है। फिर क्या था देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया, लोग वायरल इमरान को ढूंढने लगे।


https://ift.tt/Eoj2iZI

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *