भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी के खिलाफ सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी न्योर (बीओपी नेओर) के जवानों ने गश्ती के दौरान 02 मोटरसाइकिल के साथ भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद की है। कुल 443 बोतल नेपाली देसी शराब, जिसकी मात्रा लगभग 132.9 लीटर जब्त की गई। शनिवार सुबह इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि बीओपी नेओर को गुप्त सूचना मिली थी कि सीमा स्तंभ संख्या 229/11 के समीप प्रतिबंधित सामान की तस्करी की कोशिश की जा सकती है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एक विशेष गश्ती दल का गठन किया गया, जिसे संदिग्ध क्षेत्र में भेजा गया। SSB ने 2 संदिग्ध व्यक्ति को रोका कमांडेंट ने बताया कि देर रात करीब 12.30 बजे गश्ती दल को दो संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आते हुए दिखाई दिए। जैसे ही दोनों व्यक्तियों की नजर गश्ती दल पर पड़ी, वे मोटरसाइकिल और सामान छोड़कर नेपाल की ओर भाग निकले। जवानों ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर मौजूद सामान को अपने कब्जे में लेकर विधिवत तलाशी ली। तलाशी के दौरान 443 बोतल नेपाली देसी शराब 300 एमएल वाली दिलवाले ब्रांड की थी। इसके अतिरिक्त 02 पुरानी मोटरसाइकिल, 01 मछली पकड़ने का जाल तथा 01 बड़ी एल्यूमीनियम की डेगची भी जब्त की गई। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि शराब को बिहार क्षेत्र में खपाने की योजना थी। शराब-बाइक को थाने में किया सुपुर्द उचित कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जब्त की गई शराब और मोटरसाइकिल को थाना आंध्रमठ, जिला मधुबनी को सुपुर्द कर दिया गया है। गश्ती दल का नेतृत्व हेड कांस्टेबल (जीडी) पी. वेंकटप्पा ने किया, जिनके साथ तीन अन्य जवान भी शामिल थे। कमांडेंट गौरव सिंह ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल सीमावर्ती इलाकों में तस्करी, अवैध व्यापार और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लगातार सतर्क है और भविष्य में भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी
https://ift.tt/9ReocQf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply