DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

STF बताकर खोदाई में मिले चांदी के सिक्के लेकर फरार:गोंडा में मंदिर निर्माण के खुदाई में मिले थे 509 सिक्के, पांच अज्ञात पर FIR

गोंडा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में ठकुरापुर स्थित बाबा कुट्टी मंदिर में निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी से खुदाई में 2 दिन पहले एक बड़ा घड़ा मिला इसमें चांदी के 509 सिक्के थे। इन सिक्कों को एक कलश में रखकर सुरक्षित रखा गया था। 18 दिसंबर को दोपहर करीब दो बजे कुटी के साधु आशीष कुमार (निवासी परमेश्वरपुर, रोहतास, बिहार) इन सिक्कों से भरा कलश लेकर सब्जी खरीदने बालपुर बाजार जा रहे थे। बालपुर-परसपुर मार्ग पर एक कार में सवार पांच लोगों ने उनकी गाड़ी रोक ली थी। कार सवारों ने खुद को एसटीएफ का अधिकारी बताया और कहा कि उन्हें इतनी बड़ी मात्रा में मिले सिक्कों के संबंध में पूछताछ करनी है, जिसके लिए ऊपर से आदेश आया है। उन्होंने आशीष कुमार को बालपुर पुलिस चौकी चलने को कहा और उनमें से दो लोग उनकी गाड़ी में बैठ गए। बालपुर पेट्रोल पंप के पास उन लोगों ने आशीष को धमकाया और सिक्कों से भरा कलश छीन लिया। उन्होंने किसी को बताने पर एनकाउंटर की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। आशीष ने उनका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे अपनी गाड़ी की रफ्तार तेज कर भाग निकले। घटना की सूचना तत्काल देहात कोतवाली पुलिस को दी गई। उपेंद्र सिंह उर्फ उपेंद्र बाबा की तहरीर पर देहात कोतवाली पुलिस ने पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गोंडा के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने घटना के खुलासे और जांच के लिए एसओजी और सर्विलांस टीम सहित पांच पुलिस टीमें गठित की हैं। देहात कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है। इस पूरे मामले में मंदिर पर रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है तमाम सीसीटीवी कैमरा को भी देखा जा रहा है कई पुलिस टीम लगी हुई है।


https://ift.tt/9sQSfZ4

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *