उत्तर प्रदेश में लखनऊ और वाराणसी के बाद प्रयागराज एयरपोर्ट अब तीसरा ऐसा हवाई अड्डा बन गया है। जहां एक कैलेंडर वर्ष में 10 लाख से अधिक यात्रियों का आवागमन हुआ। यह उपलब्धि महज 11 माह (जनवरी से नवंबर 2025 तक) में हासिल की गई। महाकुंभ मेला के दौरान जनवरी-फरवरी में ही करीब 6 लाख यात्रियों की आवाजाही हुई, जिसने रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस वर्ष जनवरी से नवंबर तक 10.13 लाख यात्रियों के साथ-साथ 8500 से अधिक विमानों की आवाजाही दर्ज की गई। महाकुंभ के पीक समय में जनवरी-फरवरी में 5.96 लाख यात्री और 5707 उड़ानें रहीं। लखनऊ और वाराणसी जैसे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सालाना 15 लाख से अधिक यात्री और प्रतिदिन 50 से ज्यादा उड़ानें होती हैं। वहीं, महाकुंभ के बाद प्रयागराज से उड़ानों की संख्या अचानक घटी। फिलहाल इंडिगो की 5, एलाइंस एयर की 2 और अकासा एयर की 1 उड़ान संचालित हो रही हैं। ये दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर और बिलासपुर के लिए सीधी उड़ानें हैं। प्रयागराज एयरपोर्ट सलाहकार समिति के चेयरमैन व सांसद प्रवीण पटेल ने कहा यह बड़ी उपलब्धि है। उड्डयन मंत्रालय और विमानन कंपनियों से बात चल रही है ताकि प्रयागराज को और अधिक उड़ानों की सुविधा मिले।
https://ift.tt/emTVM9B
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply