कानपुर में सर्दी का सितम लगातार जारी है। शहर में सुबह की शुरुआत ठिठुरती ठंड और धुंध से भरे दिन के साथ हुई। हालांकि सुबह घना कोहरा नहीं था, लेकिन ठंडी हवाओं और धुंध ने पारे को नीचे बनाए रखा। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान सामान्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस कम, 17.5 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से थोड़ा अधिक है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। शुक्रवार सुबह 11 बजे तक आसमान पर बादल छाए रहे। दोपहर 12 बजे के बाद जब हल्की धूप निकली। शुक्रवार की 3 तस्वीरें देखिए… सुबह और रात में छा सकता है घना कोहरा
सीएसए के कृषि मौसम तकनीकी अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि आने वाले पहले दो दिनों में आसमान साफ रहने का अनुमान है, जबकि बाद के दिनों में हल्के से मध्यम बादल छाए रह सकते हैं। हालांकि, बारिश की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने आगाह किया कि उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने के कारण आने वाले दिनों में सुबह और रात के समय घना कोहरा छा सकता है और ठंड बढ़ सकती है। राजधानी व तेजस देरी से आईं
कानपुर में कोहरा भले ही कम हो लेकिन दूसरे राज्यों व शहरों में पड़ रहे घने कोहरे का असर ट्रेनों पर पड़ने लगा है। शुक्रवार को 27 ट्रेनें तय समय से घंटों देरी से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंची। नई दिल्ली से कानपुर के रास्ते लखनऊ जाने वाली तेजस एक्सप्रेस तय समय से 11 मिनट देरी से सेंट्रल आई। इसके अलावा भुवनेश्वर राजधानी (22812) 25 मिनट व सियालदह राजधानी 50 मिनट देरी से आई। आनंद विहार टर्मिनल से दरभंगा जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस (15558) तय समय से 2.26 घंटे देरी से आई। 5 दिनों का तापमान (डिग्री सेल्सियस में) दिनांक न्यूनतम अधिकतम 15 दिसंबर 7.2 24.9 16 दिसंबर 9.0 21.9 17 दिसंबर 6.0 20.1 18 दिसंबर 10.6 15.3 19 दिसंबर 17.5 9.8
https://ift.tt/7dHinJg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply