बिहार में हिजाब विवाद से जुड़ीं आयुष चिकित्सक डॉक्टर नुसरत परवीन शनिवार को औपचारिक रूप से सेवा में योगदान देंगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान सामने आए घटनाक्रम के बाद उनके नौकरी ठुकराए जाने की खबरें आई थीं।
राजकीय तिब्बी महाविद्यालय एवं अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टर परवीन के ड्यूटी जॉइन करने की पुष्टि की है। नुसरत इसी संस्थान की छात्रा रही हैं और वह लगातार महाविद्यालय आती रही हैं। अस्पताल के प्राचार्य डॉ. महफूजुर रहमान ने कहा कि नुसरत के कोलकाता चले जाने या नौकरी न करने की बातें पूरी तरह भ्रामक और निराधार हैं। वह पटना सिटी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) सदर में योगदान देंगी। अफवाहों से परिवार आहत
डॉ. महफूजुर रहमान ने कहा कि सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों से डॉ. नुसरत परवीन और उनका परिवार काफी आहत हुआ है। बिना तथ्य जाने यह प्रचार किया गया कि उन्होंने नौकरी छोड़ दी है या राज्य से बाहर चली गई हैं। जबकि वास्तविकता इससे अलग है।
https://ift.tt/I5WDQa4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply