DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पिता बिहार चुनाव हारे, एक्ट्रेस बेटी नेहा शर्मा पर शिकंजा:भागलपुर से स्कूलिंग, NIFT दिल्ली से फैशन डिजाइनिंग; ED ने जब्त की 1.26 Cr. की संपत्ति

कांग्रेस नेता अजीत शर्मा के बिहार विधानसभा चुनाव 2025 हारने के 36 दिनों के बाद एक्ट्रेस बेटी पर ED ने शिकंजा कसा है। ED ने नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। शुक्रवार को सट्टेबाजी एप प्रमोशन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेहा शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की। ये एक्शन पीएमएलए (PMLA) के तहत अंतरिम आदेश जारी होने के बाद की गई। जानकारी के अनुसार, नेहा शर्मा पर ‘1xbet’ नाम की सट्टेबाजी एप का प्रमोशन करने और उससे मिली रकम को मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए लेने का आरोप है। इसी मामले में ED ने पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद समेत कई सेलेब्रिटीज की संपत्ति जब्त की है। सभी सेलेब्रिटीज की जब्त संपत्तियों की अनुमानित कीमत 1000 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। अब नेहा शर्मा की 3 तस्वीरें देखिए… ED ने नवंबर में भेजा था समन ED ने नेहा शर्मा को नवंबर में समन भेजा था। इसके बाद 2 दिसंबर को दिल्ली स्थित ED ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया, जहां पीएमएलए के तहत उनके बयान दर्ज किए गए। एजेंसी को संदेह है कि नेहा शर्मा विज्ञापन और सोशल मीडिया प्रमोशन के जरिए बेटिंग एप से जुड़ी हुई थीं। पेशे से एक्टर, मॉडल और कारोबारी हैं नेहा नेहा शर्मा का जन्म 21 नवंबर 1987 को भागलपुर में हुआ था। नेहा पेशे से अभिनेत्री, मॉडल और कारोबारी हैं। उन्होंने माउंट कार्मल स्कूल, भागलपुर से स्कूली शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT), नई दिल्ली से फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा किया है। नेहा ने साल 2007 में तेलुगु फिल्म चिरुथा से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई। डायरेक्टर अश्विनी दत्त की इस फिल्म में सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे राम चरण तेजा ने भी डेब्यू किया था, लेकिन फिल्म को अधिक सफलता नहीं मिल सकी। साल 2010 से हिंदी फिल्म में काम कर रही हैं नेहा तेलुगु फिल्म के बाद साल 2010 में नेहा को फिल्ममेकर महेश भट्ट ने अपनी फिल्म ‘क्रूक’ में मौका दिया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सुर्खियां बटोरीं। इसके बाद उन्होंने हिंदी समेत कई भाषाओं की फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया। नेहा के तीन भाई-बहन हैं और वे बचपन में अस्थमा की शिकार रह चुकी हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था। खाना बनाना और म्यूजिक नेहा की हॉबी है। वह एक ट्रेंड कथक डांसर भी हैं। कथक के अलावा उन्होंने लंदन में हिप-हॉप, लैटिन डांस सालसा और जैज जैसे फॉर्म्स की ट्रेनिंग ली है। नेहा कैट मॉस को अपनी फैशन आइकन मानती हैं। साल 2024 में नेहा शर्मा को Applause Entertainment Screenxx Awards में सर्वश्रेष्ठ फीमेल एक्टर का पुरस्कार भी मिल चुका है। इसके अलावा नेहा फैशन ब्रांडिंग और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में भी सक्रिय रही हैं। बताया जाता है कि नेहा शर्मा के पास करीब 50 करोड़ रुपए की संपत्ति है। मुंबई में फ्लैट के साथ-साथ भागलपुर में भी उनके नाम पर जमीन है। उनकी आय का मुख्य स्रोत फिल्में, वेब सीरीज, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया प्रमोशन रहा है। तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर’ नेहा की एकमात्र ब्लॉक बस्टर मूवी अजीत शर्मा की बेटी एक्ट्रेस नेहा शर्मा के करियर की एकमात्र ब्लॉकबस्टर फिल्म अजय देवगन की ‘तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर’ थी। साल 2020 में आई इस फिल्म में अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान लीड रोल में थे, जबकि नेहा कमला देवी के छोटे रोल में दिखी थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो नेहा फिल्मों के लिए लगभग 1 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट से नेहा शर्मा की कमाई होती है। सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल वेंचर्स के अलावा, उनका अपना फैशन ब्रांड भी है। वे गार्नियर, स्पावेक और अविटा जैसे ब्रांड्स के साथ भी काम करती हैं। नेहा की बहन आयशा भी फिल्म इंडस्ट्रीज की सफल मॉडल नेहा शर्मा की छोटी बहन आयशा शर्मा भी मॉडल और एक्ट्रेस हैं। आयशा की स्कूलिंग दिल्ली से हुई है। इसके बाद उन्होंने नोएडा से इंजीनियरिंग की है। आयशा ने बॉयोटेक्नोलॉजी में डिग्री ली है। उन्होंने एक म्यूजिक वीडियो ‘इक वारी’ में काम किया था, जिसमें वो आयुष्मान खुराना के साथ रोमांस करती दिख रहीं थीं। अक्षय कुमार की फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ में आयशा नजर आई थीं। इसके अलावा, वे जॉन अब्राहम के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। आयशा साल 2016 में किंगफिशर कैलेंडर गर्ल भी रह चुकी हैं। वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। अब जानिए कौन हैं अजीत शर्मा अजीत शर्मा बिहार कांग्रेस के चर्चित नेताओं में गिने जाते हैं। वह भागलपुर नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं और लंबे समय तक स्थानीय राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। संगठनात्मक राजनीति से लेकर चुनावी मैदान तक अजीत शर्मा की पहचान एक जमीनी नेता के रूप में रही है। विधायक रहते अजीत शर्मा ने शहरी विकास, बुनियादी सुविधाओं, शिक्षा और जनसमस्याओं से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। नगर क्षेत्र में उनकी पकड़ मजबूत मानी जाती रही है। साथ ही कांग्रेस के परंपरागत वोट बैंक को साधने में उनकी अहम भूमिका रही है।


https://ift.tt/Iaq3LUj

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *