भास्कर न्यूज | मोहिउद्दीननगर मोहिउद्दीननगर बाजार में प्रशासन द्वारा अस्थायी अतिक्रमण हटाने का कार्य शुक्रवार से शुरू कर दिया गया है। अभियान की शुरुआत होते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। फिलहाल एनएच-122 बी मुख्यपथ से सटे बाजार क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाया जा रहा है। वहीं स्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने 26 दिसंबर तक की समय-सीमा तय की है। प्रशासन की पूर्व सूचना के अनुपालन में अधिकांश व्यवसायियों ने पहले ही स्वयं अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया था। हालांकि कुछ गिने-चुने लोग अब भी अतिक्रमण नहीं हटा पाए थे, जिन पर सख्ती बरतते हुए प्रशासन द्वारा बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है।सीओ बृजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि पूरे अंचल क्षेत्र में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसकी सूचना पहले ही सभी को दी जा चुकी है। पहले चरण में मुख्य पथ और सभी प्रमुख बाजारों को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है, इसके बाद अन्य सरकारी भूमि से भी अतिक्रमण हटाया जाएगा। शुक्रवार को दोपहर दो बजे के बाद शुरू हुए अभियान के तहत टेढ़ी बाजार, बस स्टैंड, पुरब चौक, पश्चिम चौक, अस्पताल चौक एवं पासवान चौक पर बुलडोजर से कार्रवाई की गई। बस स्टैंड रोड, टेढ़ी बाजार और हॉस्पिटल रोड समेत अन्य क्षेत्रों में अभियान जारी है, जिससे सड़कों की चौड़ाई बढ़ती नजर आने लगी है। इसके बाद सिवैसिंहपुर, महमद्दीपुर, चकजोहरा एवं मनीयर के बाजारों में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। राहगीरों ने इस अभियान को यातायात व्यवस्था के लिए राहत भरा कदम बताया है।
https://ift.tt/k8NCZms
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply