विद्यापतिनगर | प्रखंड अंतर्गत संकुल संसाधन केंद्र सोठगामा में शुक्रवार को शिक्षा विभाग तथा बिहार शिक्षा परियोजना समस्तीपुर के निर्देश पर स्कूली बच्चों के द्वारा संकूल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सफल आयोजन प्रधानाध्यापक मो. शरफुद्दीन एवं संकुल समन्वयक कृष्णा कुमारी के संयुक्त निर्देशन में हुआ। संचालन शिक्षक पप्पू कुमार चौधरी ने किया। क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उ. म. विद्यालय खेसराहा के छात्र सुधांशु कुमार, द्वितीय स्थान उ. म. विद्यालय की छात्रा दुर्गा कुमारी, तृतीय स्थान उ. म. विद्यालय खेदरपुर के छात्र मनीष कुमार ने प्राप्त किया। वहीं विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान उ. म. विद्यालय सोठगामा की छात्रा दुर्गा कुमारी ने प्राप्त किया। इस अवसर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक मोहम्मद शरफुद्दीन में कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी विद्यालयों की दशा और दिशा में बदलाव लाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से एक ओर जहां बच्चों को नया सीखने का मौका मिलता है, वहीं उनका स्वास्थ्य मनोरंजन भी होता है। वहीं समन्वयक कृष्णा कुमारी ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता से बच्चों का मानसिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि पहले ऐसे आयोजन सिर्फ निजी विद्यालयों में होते थे, लेकिन अब सरकारी विद्यालयों के बच्चों को भी इस प्रकार के कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिलता है, जिससे उनका सर्वांगीण विकास संभव हो पाता है। मौके पर शम्भू प्रसाद साहू, आशीष कुमार, सुनील कुमार, अमित कुमार, हिफज़ूर रहमान, अनिल कुमार, सर्वोदय कुमार, सोनी मिश्रा, सुनीता कुमारी, जुगनू कुमार एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे। भास्कर न्यूज | शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत मधुरापुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कनखरिया में शिक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में नामांकित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना तथा शैक्षणिक वातावरण में और सुधार लाना था। वार्ड सदस्य सह समिति अध्यक्ष देवन पासवान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विद्यालय की वर्तमान व्यवस्था, शिक्षण स्तर, विद्यार्थियों की उपस्थिति तथा मध्याह्न भोजन की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मति से कहा कि विद्यालय में शैक्षणिक माहौल बेहतर करने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक है। समिति ने चिंता जताई कि कई बार बच्चे नियमित रूप से विद्यालय नहीं पहुंचते, जिससे उनकी शैक्षणिक प्रगति प्रभावित होती है। इसे ध्यान में रखते हुए शिक्षा समिति ने विद्यालय में नामांकित सभी 129 छात्र-छात्राओं की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए विशेष उपसमिति का गठन किया। यह उपसमिति शिक्षकों और अभिभावकों के साथ संपर्क कर बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करेगी।विद्यालय में वर्तमान समय में प्रधानाध्यापक मोहम्मद अब्दुल्लाह सहित कुल पांच शिक्षक तैनात हैं, जो बच्चों को बेहतर शिक्षण उपलब्ध कराने में लगे हुए हैं। बैठक में शिक्षकों ने भी शिक्षण कार्य से संबंधित सुझाव साझा किए और कहा कि समिति तथा अभिभावकों के सहयोग से बच्चों के सीखने के स्तर में निश्चित रूप से सुधार आएगा। इसके अलावा मध्याह्न भोजन योजना पर भी विशेष चर्चा हुई। सदस्यों ने तय किया कि बच्चों को प्रतिदिन मेन्यू के अनुरूप स्वच्छ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए अलग उपसमिति बनाई। जो भोजन की गुणवत्ता और वितरण की निगरानी करेगी। समिति ने कहा कि पौष्टिक भोजन बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है, इसलिए इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं विद्यालय परिसर को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से बरामदे को ग्रील से घेरने का निर्णय लिया गया। 6-19 आयु वर्ग के अनामांकित व छीजित बच्चों के गृहवार सर्वेक्षण कार्य की समीक्षा की गई। बैठक में प्रधानाध्यापक मोहम्मद अब्दुल्लाह, सचिव कविता देवी, वीणा कुमारी सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। सभी ने विद्यालय को शैक्षणिक रूप से और अधिक सक्षम बनाने तथा बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।
https://ift.tt/mTnW61Q
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply