DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

हिजाब विवाद के 5वें दिन नौकरी जॉइन करेंगी नुसरत:सपा सांसद बोले- नीतीश की हरकत शर्मनाक, साध्वी प्राची ने कहा- CM ने कुछ गलत नहीं किया

मुस्लिम महिला डॉक्टर नुसरत परवीन आज यानी शनिवार को पटना सदर पीएचसी में नौकरी जॉइन कर सकती हैं। ये जानकारी राजकीय तिब्बी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) मोहम्मद महफजुर रहमान ने शुक्रवार को दी। प्रिंसिपल ने बताया कि, ‘डॉ. नुसरत परवीन की बातचीत उनकी एक करीबी दोस्त से हुई है। दोस्त से बातचीत में नुसरत ने कहा है कि हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराज नहीं हैं। हम शनिवार को नौकरी जॉइन करेंगे।’ दोस्त बोलीं- जो हुआ वह गलत था नुसरत की दोस्त बिल्किश परवीन ने बताया कि, ‘नुसरत हमेशा पर्दे में रहती हैं। जो घटना हुआ, वह गलत था और किसी को भी यह अधिकार नहीं है कि वह किसी महिला के जिस्म को इस तरह से टच करे।’ अब सिलसिलेवार पढ़िए किस नेता ने विरोध जताया…. नीतीश को अपनी गलती का एहसास होना चाहिएः उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला ने नीतीश कुमार की हरकत पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि, ‘सोचिए अगर किसी हरियाणा-राजस्थान की हिंदू महिला का मैंने घूंघट हटा दिया होता तो क्या होता, कितना हंगामा करती बीजेपी। लेकिन अभी बात मुस्लिम महिला डॉक्टर की है तो उनका स्टैंड कुछ और है।’ उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि, ‘यह बात छोड़ दीजिए कि वह एक मुस्लिम महिला थीं और उन्होंने हिजाब पहना था। इस तरह किसी महिला पर हाथ डालना, उसके कपड़ों को छेड़ना कहां तक सही है? उन्हें क्या जरूरत थी कि वे किसी औरत के कपड़ों को हाथ लगाएं? और फिर इस तरह जबरदस्ती एक मुस्लिम महिला का हिजाब हटाना। महिला डॉक्टर ने कहा है कि वह अब वहां नौकरी भी नहीं करना चाहतीं। इसलिए नीतीश कुमार को अपनी गलती का एहसास होना चाहिए और उस महिला डॉक्टर से माफी मांगनी चाहिए।” हमारी महिलाओं के हिजाब छुआ तो नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहें जम्मू कश्मीर के विपक्षी दल पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की नेता और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने मुख्यमंत्री नीतीश के खिलाफ श्रीनगर के थाने में FIR दर्ज कराई है। साथ ही नीतीश का समर्थन करने वाले नेताओं को धमकाया भी है। इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि, ‘हमने देखा कि जब बिहार के मुख्यमंत्री ने ऐसी हरकत की, माफी मांगने की बजाय भाजपा सरकार के मंत्री बेहूदा बयान दे रहे हैं। अगर हमने किसी हिंदू बच्ची का घूंघट उठाया होता तो अभी तक देश में क्या माहौल होता।’ नीतीश कुमार को माफी मांगनी चाहिए: सपा समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क ने कहा कि, ‘नीतीश कुमार ने शर्मनाक हरकत की है। उन्हें माफी मांगनी चाहिए। अगर माफी नहीं मांगते हैं तो कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।’ वहीं, राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा, ‘असहज करती हैं ऐसी छवियां।’ PAK विदेश मंत्रालय ने हिजाब हटाने को गलत बताया हिजाब हटाने को PAK विदेश मंत्रालय ने गलत बताया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ताहिर हुसैन अंद्राबी ने गुरुवार को प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि, ‘भारत के एक सीनियर नेता का मुस्लिम महिला का जबरन हिजाब हटाना बेहद गलत है। भारत में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत बढ़ रही है।’ इसके साथ ही अंद्राबी ने UP सरकार में मंत्री संजय निषाद की भी आलोचना की। अंद्राबी ने कहा, ‘एक सीनियर नेता ने मुस्लिम महिला का हिजाब जबरदस्ती हटाया। उसके बाद सार्वजनिक रूप से मजाक उड़ाना बहुत परेशान करने वाला है। इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए।’ पाकिस्तानी विदेश मंत्री बोले- भारत में इस्लामोफोबिया को रोकने की कोशिश इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने इस घटना की निंदा की है। सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट में डार ने इस घटना को शर्मनाक बताया और कहा कि ये हरकत भारत में इस्लामोफोबिया की बढ़ती लहर को रोकने की कोशिश को उजागर करता है। पश्चिम बंगाल में नीतीश के खिलाफ प्रदर्शन हिजाब विवाद शांत नहीं हो रहा है। पश्चिम बंगाल की सड़कों पर नीतीश कुमार के खिलाफ मुस्लिम महिलाएं उतर गई। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं विरोध मार्च और मशाल जुलूस निकली। ये महिलाएं नीतीश कुमार से माफी मांगने की मांग कर रही थी। अब पढ़िए नीतीश के समर्थन में किस नेता ने क्या कहा… CM ने हिजाब हटाकर सही कियाः गिरिराज सिंह केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने हिजाब हटाने को सही ठहराया है। उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार ने कोई गलत काम नहीं किया है। अगर कोई नियुक्त पत्र लेने के लिए जा रही है तो क्या वो अपना चेहरा नहीं दिखाएगी?’ साध्वी प्राची बोलीं- नीतीश कुमार ने हिजाब हटाकर सही किया अलीगढ़ में साध्वी प्राची ने कहा कि, बिहार के CM नीतीश कुमार ने हिजाब हटाकर सही किया है। हिजाब हटाना सही कदम है। स्कूल-कॉलेज में हिजाब पहनने पर बैन होना चाहिए। देश में कुरान पर बैन होना चाहिए, ये हत्या और झगड़ों की वजह बन रही है। उन्होंने आगे कहा कि हिजाब के अंदर क्या-क्या हो सकता है, यह मैं नहीं कहूंगी, लेकिन कोई आतंकवादी घटना भी हो सकती है। जब संविधान एक है, तो नियम भी एक होना चाहिए। अब पढ़िए क्या है हिजाब मामला दरअसल, 15 दिसंबर को CM नीतीश कुमार आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र बांट रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक महिला डॉक्टर नुसरत को पहले तो नियुक्ति पत्र दे दिया। इसके बाद उसे देखने लगे। महिला भी मुख्यमंत्री को देखकर मुस्कुराई। CM ने हिजाब की ओर इशारा करते हुए पूछा कि ये क्या है जी। महिला ने जवाब दिया, हिजाब है सर। CM ने कहा कि हटाइए इसे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद अपने हाथ से महिला का हिजाब हटा दिया। इस दौरान डिप्टी CM सम्राट चौधरी नीतीश कुमार को रोकने के प्रयास में उनकी आस्तीन खींचते हुए नजर आए। हिजाब हटाने से महिला थोड़ी देर के लिए असहज हो गई। आसपास मौजूद लोग हंसने लगे। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने महिला को नियुक्ति पत्र फिर थमाया और जाने का इशारा किया। महिला फिर वहां से चली गई।


https://ift.tt/n10LpP4

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *