ग्रामीणों ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी संवेदक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि सरकारी राशि की लूट पर रोक लगे और क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण विकास कार्य सुनिश्चित हो सके। वही इस संबंध में पूछे जाने पर नगर पंचायत जेई रौशन कुमार नें बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जाँच कर उचित कार्यवाही की जाएगी। सिटी रिपोर्टर | शेखपुरा शेखोपुरसराय के चारुआँवा वार्ड संख्या 1 और 2 क्षेत्र में लगभग 37 लाख रुपये की लागत से पीसीसी ढलाई निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों नें आरोप लगाया है कि संवेदक द्वारा मानक के अनुसार छह इंच मोटाई की ढलाई करने की बजाय मात्र ढाई इंच की ढलाई कराई जा रही है। जिससे कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गिट्टी और सीमेंट की गुणवत्ता भी मानक के अनुरूप नहीं है। इसी को लेकर गाँव के युवक सरवर आलम ने जब विरोध जताया तो संवेदक द्वारा उसे मारपीट करने की धमकी दी गई। बताया जाता है कि घटना के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद संबंधित विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। विभागीय उदासीनता से आहत होकर सरवर आलम ने स्थानीय थाना में संवेदक के खिलाफ लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
https://ift.tt/6tSp8wx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply