सिटी रिपोर्टर| शेखपुरा जिले में महिला एवं छात्रा सुरक्षा को लेकर नौ थानों में अभ्या ब्रिगेड का गठन कर उसे पूरी तरह सक्रिय कर दिया गया है। इस पहल के माध्यम से स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक मार्गों पर छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को शेखपुरा नगर क्षेत्र के अभ्यास मध्य विद्यालय में टाउन थाना के पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को जागरूक किया। इस दौरान छात्राओं को स्कूल आने जाने के दौरान होने वाली परेशानी और इमरजेंसी में सहायता के लिए जरूरी नंबर हमेशा अपने फोन में से रखने की अपील की। खास तौर पर डायल 112 और पुलिस पदाधिकारी के नंबर सेव रखना को कहा ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में छात्रों की सुरक्षा सूचित की जा सके। छात्राओं को संबोधित करते हुए टाउन थाना में पदस्थापित दरोगा राजकुमार ने बताया कि जिले के 9 थानों में अभ्या ब्रिगेड की शुरुआत की गई है। छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है। छात्राओं को जागरूक करने के लिए कई अन्य विद्यालय में भी छात्राओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, एसआई कुमारी शुभम सिन्हा सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/WbhOa19
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply