मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को परिवार नियोजन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बोचहां प्रखंड के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों की 14 महिलाओं का सफल बंध्याकरण किया गया। वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर के सहयोग से आयोजित इस शिविर में देर शाम तक ऑपरेशन किए गए। चिकित्सक डॉ. सुबोध कुमार ने अपनी टीम और ओटी सहयोगियों के साथ मिलकर इन ऑपरेशनों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। शिविर में शामिल होने वाली महिलाओं का पहले पंजीकरण और स्वास्थ्य जांच की गई। परिवार नियोजन के लिए विभिन्न स्थानों से आईं महिलाओं की पहले जांच की गई। सामान्य स्थिति और ऑपरेशन के योग्य पाए जाने पर सभी का सफल ऑपरेशन किया गया। बोचहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिवार नियोजन सलाहकार अमित कुमार ने बताया कि निशुल्क जांच के बाद 14 महिलाओं का ऑपरेशन किया गया है। अमित कुमार ने यह भी बताया कि इस शिविर में प्रखंड क्षेत्र की अपेक्षा बाहरी क्षेत्रों की महिलाएं अधिक संख्या में शामिल हुईं। ठंड के मौसम को देखते हुए परिवार नियोजन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है। लाभान्वित होने वाली महिलाओं में चुन्नी देवी, बंदरा की मोमीना खातून, काजल कुमारी, समस्तीपुर की मनीषा कुमारी, मीनापुर की रावीत कुमारी, औडाई की सीता देवी, आरती कुमारी, पूनम देवी, काजल कुमारी, पूनम देवी, पूजा देवी, सुमन कुमारी, रूपा कुमारी, रागनी कुमारी और सरिता कुमारी शामिल हैं। सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रभात रंजन और हेल्थ मैनेजर आशीष मिश्रा ने शिविर में सहयोग किया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुफ्त दवा के साथ-साथ दो हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। इस संबंध में शिविर में आए मरीजों के परिजनों को जानकारी देकर जागरूक किया गया। हालांकि, ठंड के बावजूद अस्पताल की ओर से मरीजों और उनके परिजनों के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गई थी। परिजनों को अपने घर से कंबल, भोजन और अन्य सामान लेकर अस्पताल पहुंचना पड़ा। रात में विश्राम के लिए उन्हें फर्श पर ही सोना पड़ा, जबकि अस्पताल द्वारा केवल दवाएं ही उपलब्ध कराई गईं।
https://ift.tt/XWGNK9B
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply