लखनऊ बलरामपुर हॉस्पिटल में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ये शिविर दारुल उलूम नदवतुल उलमा लखनऊ के अंतर्गत चलने वाली संस्था आल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम द्वारा लगाया गया। शिविर में 20 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस रक्त को आल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम लखनऊ यूनिट के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों तक पहुंचाया जाएगा। संयोजक शफीक चौधरी ने बताया शिविर का मुख्य उद्देश्य मानवता को बढ़ावा देना और लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। आल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम की बुनियाद नदवतुल उलमा उलमा के पूर्व रेक्टर मौलाना अबुल हसन अली नदवी ने 1974 को रखी और उनका उद्देश्य समाज में भाईचारा को बनाए रखना था। रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है और यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। रक्तदान करने आए लोगों के लिए चिकित्सकीय जांच, स्वच्छता और सुरक्षा के सभी मानकों का विशेष ध्यान रखा गया।बलरामपुर हॉस्पिटल की मेडिकल टीम ने रक्तदाताओं की गहन जांच की और उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श भी प्रदान किया। बलरामपुर हॉस्पिटल के डायरेक्टर ने रक्तदान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की । उन्होंने बताया कि नियमित रक्तदान से शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, जिससे व्यक्ति स्वस्थ रहता है। साथ ही, रक्तदान हृदय रोग और अन्य गंभीर बीमारियों के खतरे को भी कम कर सकता है।
https://ift.tt/cRQg7Ci
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply