DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

जहां रहें, वहीं दर्ज कराएं SIR में नाम:CM बोले गांव में नाम न होने से कोई प्रॉपर्टी नहीं कब्जा करेगा

दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जहां रह रहे हों, वहीं विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत नाम दर्ज कराएं। योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में शुक्रवार की शाम सीएम गोरखपुर शहर व गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मंडल पदाधिकारियों एवं बूथ अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि SIR को लेकर लोगों में व्याप्त भ्रम दूर करें। उन्हें बताएं कि गांव की सूची में नाम नहीं रहेगा तो ऐसा नहीं होगा कि कोई जमीन कब्जा कर लेगा। इस सूची से प्रॉपर्टी का कोई मतलब नहीं है।
उन्होंने कहा कि कुछ कार्यकर्ता ऐसा बता रहे हैं कि एक और भ्रम लोगों में है कि यदि गांव में नाम नही रहा तो पंचायत चुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे। ऐसे लोगों को समझाएं कि SIR सूची का इससे कोई संबंध नहीं है। पंचायत चुनावों की सूची अलग है। यदि गांव की SIR सूची में नाम नहीं रहेगा तो इसका ये मतलब नहीं है कि पंचायत चुनावों की सूची में भी नाम नहीं रहेगा। दोनों सूची अलग-अलग है, उसमें नाम हो सकता है। ASDD सूची का गहनता से सत्यापन करें
सीएम ने कहा कि बीएलओ के माध्यम से सभी वार्डों के पार्षद व राजनीतिक दलों के बीएलए को अबसेंट, शिफ्टेड, डुप्लीकेट एवं डेड (ASDD) श्रेणी के मतदाताओं की सूची मिली होगी। उस सूची को लेकर घर-घर जाएं और यह गहनता से सत्यापन करें कि जो नाम उस सूची में दिए गए हैं, वे सही हैं या नहीं। मतलब यह जरूर देखें कि जिसे शिफ्ट दिखाया गया है, वह वर्तमान में कहां रह रहा है।, जिसके बारे में यह बताया गया है कि वह नहीं मिल रहा है, उसके बारे में भी पता करें। मृतकों की सूची का भी सत्यापन जरूर करें कि कहीं गलती से किसी का नाम तो उस सूची में नहीं पड़ गया है। यदि गलत तरीके से किसी का नाम उस सूची में गया हो तो उसका वहां से हटवाकर मुख्य सूची में जोड़वाएं। नाम जोड़वाने, कटवाने और संशोधन का रखें ध्यान
सीएम ने कहा कि ड्राफ्ट सूची प्रकाशित होने के बाद उसपर भी ध्यान केंद्रित करें। नाम जोड़वाने के लिए फार्म 6, नाम डिलीट कराने के लिए फार्म 7 व संशोधन के लिए फार्म 8 भरवाएं। जिनके नाम मतदाता सूची में जुड़ने से रह गया हो, उनके नाम फार्म 6 भरवाकर जोड़वा लें। यह भी देखें कि कोई ऐसा तो नहीं, जिसका नाम विपक्षी दल गलत तरीके से जोड़वा रहे हों, उन नामों का सत्यापन करें और फार्म 7 भरकर ऐसे नाम कटवाने के लिए आपत्ति करें। इसी तरह यदि किसी का नाम गलत हो तो उसके नाम फार्म 8 के जरिए संशोधित करा लें। जो बांग्लादेशी या अन्य देश के हैं, उनकी जमीन, मकान नहीं हो सकता सीएम ने कहा कि यहां के निवासियों की प्रॉपर्टी पर इस सूची से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। लेकिन जो बांग्लादेशी हैं या अन्य किसी देश से आए हैं तो वे यहां जमीन, मकान नहीं ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि शहर में भी लोगों के नाम जोड़वाइए। रविकिशन की चुटकी ली
सीएम ने SIR समीक्षा बैठक में भी सांसद रविकिशन की चुटकी ली। उन्होंने कहा कि रविकिशन मुझे बता रहे थे कि उन्होंने SIR में बहुत मेहनत की है। 608 बूथों पर इतने ही दिनों तक प्रवास करके एक-एक नाम जोड़वाया है। कार्यकर्ता भी रविकिशन की तरह ही अपने बूथों पर रहें और लोगों के नाम जोड़वाएं। सीएम ने कहा कि गांवों में जो बरातघर बने हैं या शहरों में कल्याण मंडपम हैं, वहां भी जरूरत पड़ने पर बूथ बनवाएं। किसी भी प्रकार से मतदान केंद्र नजदीक करवा लें। एक बार फिर रविकिशन की चुटकी लेते हुए सीएम ने कहा कि कहीं रविकिशन के घर को मतदान केंद्र बनाने के लिए लिखकर मत देना। उनक आवास बरातघर नहीं है। पता चलेगा कि घर बूथ बन गया तो वह ऊपर से आकर नीचे वोट दिए हैं।
बैठक को गोरखपुर मंडल के SIR प्रभारी डा. धर्मेंद्र सिंह, सांसद रविकिशन ने संबोधित किया। अच्युतानंद शाही ने संचालन किया।


https://ift.tt/rt7JOS6

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *