कन्नौज के छिबरामऊ क्षेत्र में हाइवे किनारे युवती को जलाकर हत्या करने वाले आरोपियों को शुक्रवार देर रात पुलिस ने घेर लिया। भागने की कोशिश में कार सवार युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक युवक के पैर में गोली लग गई। जबकि उसके साथी को दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया गया। छिबरामऊ क्षेत्र में नेशनल हाइवे किनारे निगोह रोड के पास 17 दिसंबर की सुबह एक युवती की जली हुई लाश मिली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी विनोद कुमार ने चार पुलिस टीमों का गठन किया था। पुलिस टीमों ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और लगातार जांच के बाद 60 घंटे के भीतर आरोपियों की पहचान कर ली। लोकेशन ट्रेस कर कैरदा रोड पर की घेराबंदी पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर छिबरामऊ क्षेत्र के कैरदा रोड पर उनकी हुंडई कार को घेर लिया। खुद को घिरता देख आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और कार छोड़कर भागने लगे। जवाबी फायरिंग में एक गोली आरोपी के पैर में लग गई, जिससे वह गिर पड़ा। पुलिस ने मौके से उसके साथी को भी दौड़ाकर पकड़ लिया। उन्नाव के रहने वाले हैं दोनों आरोपी पकड़े गए आरोपियों की पहचान उन्नाव जिले के शुक्लागंज के शक्तिनगर निवासी एहतिशाम पुत्र सगीर वारसी और शुक्लागंज के ही मनोहर नगर पार्क के सामने रहने वाले अरसलान पुत्र मोहम्मद असफाक के रूप में हुई है। मुठभेड़ में घायल एहतिशाम को छिबरामऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह पूछताछ में एहतिशाम ने बताया कि मृतका कानपुर के बकरमंडी क्षेत्र की रहने वाली मुस्कान (32) पुत्री नवाब खां थी। एहतिशाम मुर्गे लाने-ले जाने वाली गाड़ी चलाता था, जिस कारण उसका कानपुर आना-जाना रहता था। इसी दौरान करीब छह माह पहले मुस्कान से उसका प्रेम संबंध हो गया था। कुछ समय बाद एहतिशाम के दोस्त अरसलान से भी मुस्कान की नजदीकियां बढ़ गईं। जब यह बात दोनों दोस्तों को पता चली तो उन्होंने मुस्कान को रास्ते से हटाने की योजना बना ली। 16 दिसंबर की शाम हत्या, रात में शव जलाया 16 दिसंबर की शाम अरसलान ने मुस्कान को मिलने के लिए बुलाया। कुछ देर बाद एहतिशाम भी वहां पहुंच गया। दोनों ने मिलकर मुंह दबाकर मुस्कान की हत्या कर दी। पुलिस को गुमराह करने के लिए रात करीब 12 बजे शव को कार में डाला गया और अरसलान की मदद से छिबरामऊ के पास हाईवे किनारे सुबह करीब 4 बजे सुनसान और कोहरे का फायदा उठाकर शव में आग लगा दी गई। पेट्रोल पंप के सीसीटीवी से खुला राज युवती की जली हुई लाश मिलने के बाद कन्नौज पुलिस ने जांच शुरू की। घटनास्थल के पास स्थित एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें कानपुर नंबर की कार सवार युवक बोतल में पेट्रोल भरवाते नजर आए। इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर तलाश शुरू की और अंततः मुठभेड़ के बाद दोनों को पकड़ लिया।
https://ift.tt/5lzEB7X
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply