शेखपुरा में चेवाड़ा नगर पंचायत प्रशासन ने शुक्रवार को शीतलहर और तेज पछुआ हवा के प्रकोप के मद्देनजर ठंड से राहत देने के उद्देश्य से अलाव की व्यवस्था की। कार्यपालक पदाधिकारी अमित ठाकुर के नेतृत्व में नगर क्षेत्र के चार चिन्हित स्थलों पर अलाव जलाए गए। कार्यपालक पदाधिकारी अमित ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि चेवाड़ा मातल चौक, अंबेडकर चौक, प्रखंड मुख्यालय और बहुआरा में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। शुक्रवार शाम करीब 6 बजे से इन सभी स्थानों पर अलाव जलाए गए, जिसका स्थानीय लोगों ने लाभ उठाया। शाम के समय तापमान में गिरावट और ठंडी हवाओं के कारण बाजार, चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। नगर पंचायत की इस व्यवस्था से आमजन, राहगीरों और जरूरतमंदों को राहत मिली। लोग अलाव के आसपास एकत्र होकर ठंड से बचाव करते देखे गए। स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने नगर पंचायत प्रशासन की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में ऐसी व्यवस्था अत्यंत आवश्यक है, विशेषकर बुजुर्गों, मजदूरों और देर शाम तक बाहर रहने वाले लोगों के लिए। नगर पंचायत प्रशासन ने यह भी संकेत दिया कि यदि शीतलहर का प्रकोप आगे भी जारी रहता है, तो आवश्यकतानुसार अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी अलाव की व्यवस्था की जाएगी। प्रशासन का उद्देश्य है कि ठंड के इस मौसम में किसी भी नागरिक को असुविधा न हो और सभी को पर्याप्त राहत मिल सके।
https://ift.tt/rybBXqA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply