DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कोतवाली में दरोगा ने फरियादी को दी गाली:चंदौली में कहा- एक हजार जूते मारूंगा, जूते की माला पहनाकर घुमाऊंगा

चंदौली पुलिस के एक दरोगा ने शिकायत सुने बिना फरियादी को मां-बहन की गाली दी। कहा- तुम आए हो और यहां घूम रहे हो। तुम्हें एक हजार जूते मारूंगा। जूते की माला पहना कर घुमाऊंगा। ये कोई छोटा-मोटा मामला नहीं है, बड़ा मामला है। जिसके बाद शिकायतकर्ता वहां से चला गया और उच्च अधिकारी से कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सकलडीहा कोतवाली में गुरुवार को पीड़ित पारिवारिक झगड़े की शिकायत लेकर पहुंचा था। शुक्रवार को दरोगा के गाली देने का वीडियो सामने आया है। अब पढ़िए पूरी घटना… चंदौली के सकलडीहा कोतवाली में तैनात दरोगा लक्ष्मीकांत मिश्रा का शुक्रवार को एक वीडियो सामने आया। जिसमें दरोगा लक्ष्मीकांत मिश्रा कुर्सी पर बैठकर चना चबाते हुए फरियादियों से बात कर रहे हैं। कोतवाली में मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- एक युवक थाने पर फरियाद लेकर पहुंचा था। उसने दरोगा से कहा कि मेरे घर में कुछ विवाद हो गया है, आप इसकी सुनवाई कीजिए। इतने में दरोगा गुस्सा हो गए। उन्होंने कहा- तुम यहां आए हो, उसे भेजो वह आसपास टहल रहा है। इसके बाद दरोगा मां-बहन की गाली देने लगे। मौके पर उप निरीक्षक जय प्रकाश दुबे समेत अन्य पुलिसवाले भी मौजूद रहे, लेकिन किसी ने दरोगा को रोका नहीं। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानी लोग नाराजगी जता रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लहंगे स्वयं दिनभर फरियादियों की समस्याएं सुनते हैं और उन्हें गंभीरता से लेते हैं। लेकिन इस मामले में दरोगा के खिलाफ कार्रवाई न करना, पुलिस की छवि को खराब करना है। अब थानों में गाली-गलौज आम बात
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा- प्रदेश में सत्ता पूरी तरह बेलगाम हो चुकी है। थाने और तहसील न्याय के केंद्र नहीं, बल्कि दुकान बन गए हैं। जहां पैसे के आधार पर फैसले हो रहे हैं। आम आदमी को कहीं भी न्याय नहीं मिल पा रहा है। पुलिस प्रशासन का व्यवहार बेहद अमर्यादित है, थानों में गाली-गलौज आम बात हो गई है। शासन और सत्ता से जुड़े जिम्मेदार लोग दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करें, ताकि जनता का भरोसा और विश्वास बहाल हो सके। एएससी अन्नत चंद्रशेखर का कहना है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करेंगे। इस पूरे घटनाक्रम पर विभागीय स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है। ​​​​​​
……………….
ये खबर भी पढ़े…
यूपी में भीषण ठंड, कानपुर में गायों को कोट पहनाया, 40 जिलों में कोहरा, 8 में स्कूल बंद; ट्रेन और फ्लाइटें लेट​ यूपी में अब कोल्ड वेव चल रही है। कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, गाजियाबाद, मेरठ, बरेली समेत 40 जिलों में कोहरा छाया है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। गाड़ियां रेंगती नजर आईं। ओस की बूंदें बारिश जैसी पड़ रही हैं। पढे़ं पूरी खबर…​​​​​​


https://ift.tt/2vfDcHS

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *