DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव सर्वसम्मति से खारिज:CM सैनी के भाषण से परेशान हुए कांग्रेस विधायक; सदन का टाइम बढ़ा तो वॉकआउट किया

हरियाणा विधानसभा में CM नायब सैनी की अगुआई वाली BJP सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रस्ताव खारिज हो गया। कांग्रेस के सदन के वॉकआउट करने के बाद इसे वोटिंग के लिए रखा गया। जिसके बाद विरोधी दलों की गैरमौजूदगी में इसे सर्वसम्मति से रिजेक्ट कर दिया गया। स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने प्रस्ताव अस्वीकृत होने का ऐलान किया। सदन को अब सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इससे पहले अविश्वास प्रस्ताव पर लंबी चर्चा चली। CM नायब सैनी ने करीब डेढ़ घंटे का भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने कहा- “मैंने इनके अविश्वास प्रस्ताव को पढ़ा है, मैं हैरान हूं कि कहीं ये प्रस्ताव हड़बड़ी में तो नहीं ले आए। इन कांग्रेसियों ने अपने सीनियर नेता रघुवीर कादियान को बलि का बकरा तो नहीं बना दिया।” वहीं कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान ने आरोप लगाया कि भाजपा कांग्रेस के लिए पर्ची-खर्ची की बात करती है, जबकि भाजपा के राज में यूनिवर्सिटीज में वाइस चांसलर पर्ची-खर्ची से लगाए। इससे पहले शून्यकाल के बाद वंदे मातरम् पर चर्चा हुई। CM नायब सैनी ने कहा- “यह सबके लिए वंदनीय है। इस पर चर्चा बहुत जरूरी है। इससे युवाओं को जानकारी मिलेगी। उस समय के प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को अपनी कुर्सी डोलती हुई नजर आई।” यह सुनते ही कांग्रेस विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के साथ कांग्रेस विधायक उठकर वेल में आकर बैठ गए। इस पर स्पीकर ने कांग्रेस के 9 विधायकों को नेम (नियमों का उल्लंघन) करते हुए सदन से बाहर जाने को कहा। साथ ही वेल में मार्शल खड़े कर दिए। जब मार्शल ने विधायकों को बाहर जाने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया। इस पर विधायकों और मार्शलों के बीच हाथापाई हो गई। फिर इन्हें बाहर निकाल दिया। कुछ देर बाद CM और नेता प्रतिपक्ष की अपील पर स्पीकर ने इन विधायकों को अंदर बुलाया। विधानसभा सत्र से जुड़े बड़े अपडेट्स… आदित्य सुरजेवाला ने वंदे मातरम् की चर्चा पर सवाल उठाए
कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने वंदे मातरम् की चर्चा पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार से पूछना चाहता हूं कि क्या सरकार इस पर चल रही है। हमने आज उद्योगपतियों को पहाड़ों को बेच दिया है। इसके बाद भी सरकार कहती है कि ये जरूरी है। इसी बीच मंत्री अनिल विज ने टोकते हुए कहा कि आपने वंदे मातरम् को काट दिया जिन्ना के जाने पर। इसे लेकर कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। सत्ता पक्ष के लोगों ने वंदे मातरम् के नारे लगाने शुरू कर दिए। स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने कहा- वंदेमातरम् की गरिमा को बढ़ाने का काम करें, इसको नीचे न लेकर आएं। CM बोले- अविश्वास प्रस्ताव पर नेता प्रतिपक्ष के साइन नहीं
CM नायब सैनी ने कांग्रेस की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर कहा कि इससे अच्छा मैसेज जनता के बीच नहीं गया। मैंने अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस को ध्यान से पढ़ा। मैंने देखा कि उसके ऊपर हमारे विपक्ष के नेता के साइन नहीं है। मैंने फिर अपने चश्मे को ध्यान से देखा, लेकिन मुझे विपक्ष के नेता के साइन नहीं दिखे। सीएम ने शेर पढ़ा- कांग्रेस को हुड्डा पर यकीन नहीं, देश की जनता को कांग्रेस पर नहीं, पर सदन में विपक्ष चाहिए था, हम तो हुड्डा साहब ही चाहते थे, चाहे कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व चाहे या न चाहे। हुड्डा साहब ही सही। हुड्डा साहब ही सही। हुड्‌डा साहब को हार्दिक शुभकामनाएं। सीएम के इस शेर को पढ़ते ही कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। सभी वेल में आ गए और जमकर नारेबाजी की। स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने उन्हें शांत करने की कोशिश की, लेकिन हंगामा जारी रहा। इसके बाद सत्ता पक्ष के विधायकों ने भी हंगामा किया। मंत्री अनिल विज भी बोलने के लिए खड़े हुए तो स्पीकर ने उन्हें टोका। इस पर विज स्पीकर पर ही भड़क गए। उन्होंने कहा कि आप मुझे अपनी बात नहीं रखने देते। कांग्रेस विधायक ने वोट चोरी की बात की तो सीएम बोले-ये फ्रस्ट्रेट हो रहे
सुबह कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने परिवार पहचान पत्र (PPP) का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सूबे में लगातार राशन कार्ड काटे जा रहे हैं, सरकार इनको काटने की वजह बताएगी। आगे कहा कि चुनाव से पहले सरकार ने फर्जी राशन कार्ड बनवाए और उन्हें राशन का प्रलोभन दिया है। अब जब चुनाव हो गए हैं तो राशन कार्ड काटे जा रहे हैं। यही तो वोट चोरी है। इस पर जवाब देते हुए सीएम नायब सैनी ने कहा कि ये झूठे आरोप हैं। ये सिर्फ सदन में हाजरी लगाने के लिए ये झूठे आरोप लगा रहे हैं। मैं इससे पहले भी सदन में इसको लेकर डिटेल में जवाब दे चुका हूं। सीएम सैनी ने आगे कहा कि जनता ने इनको नकार दिया है, अब ये फ्रस्ट्रेट हो रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। स्पीकर हरविंद्र कल्याण के हस्तक्षेप के बाद वे शांत हुए। विधानसभा सेशन के पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…


https://ift.tt/ZcgQeDz

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *