DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट:एनजीओ की शिकायत पर पुलिस ने न्यू आगरा में मारा छापा, 3 युवक-1 युवती पकड़ी गई

आगरा के एक स्पा सेंटर में देह व्यापार चल रहा था। एक एनजीओ की शिकायत पर गुरुवार देर रात पुलिस ने छापा मार कर 3 युवक और एक महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला अपनी नाबलिग बेटी से 4 हजार रुपये के लिए ग्राहक के पास भेजती थी। महिला अपने प्रेमी के साथ ग्राहकों को खोज कर लाती थी। वह अपने पति से अलग रहती थी। पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई है। पुलिस ने मौके से नाबालिग किशोरी और तीन महिलाओं को मुक्त कराया है। नाबालिग किशोरी को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है। मामला न्यू आगरा क्षेत्र में दिल्ली हाईवे की सर्विस रोड की इंजीनियर्स कॉलोनी का है। अब पढ़िए पूरा मामला
न्यू आगरा क्षेत्र में दिल्ली हाईवे की सर्विस रोड की इंजीनियर्स कॉलोनी स्थित आरके प्लाजा की दूसरी मंजिल पर सिटी बॉडी स्पा चलाया जा रहा था। इस स्पा सेंटर का मालिक लवकुश है। इसका मैनेजर गोविंद कुशवाह निवासी मार मोहल्ला है। एक दलाल पवन जाटव निवासी 12 फुटा गली भी काम करता था। पुलिस को यहां पर देह व्यापार की सूचना एक एनजीओ के द्वारा मिली थी। एनजीओ की सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के साथ कार्रवाई की गई है। गुरुवार देर रात एसीपी सुकन्या शर्मा ने पुलिस कर्मियों के साथ इस स्पा सेंटर पर छापा मारा। मौके से एक महिला सहिता 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें मैनेजर गोविंद कुशवाह, दलाल पवन जाटव, ग्राहक विष्णु कुमार और एक महिला शामिल है। वहीं पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी और तीन महिलाओं को मुक्त कराया है। नाबलिग किशोरी को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है। जहां से उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। स्पा सेंटर के संचालक लवकुश की तलाश की जा रही। पुलिस को शराब की बोतलें, आपत्तिजनक सामग्री और नकदी बरामद हुई है। किशोरी गिरफ्तार महिला की बेटी है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, वहां से जेल भेज दिया गया। चार हजार में ग्राहक को परोस देती थी बेटी
पुलिस पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया- वह पति को छोड़कर अलग रहती है। उसके पवन जाटव से संबंध हो गए। वह रुपयों के लिए देह व्यापार करने लगी। स्पा सेंटर में नाबालिग बेटी के एक ग्राहक से चार हजार रुपये मिल जाते थे, इसलिए रुपयों के लालच में उसने खुद के साथ बेटी से भी देह व्यापार कराना शुरू कर दिया। आरोपी महिला और पवन रुपयों का लालच देकर गरीब परिवार की महिलाओं को भी स्पा सेंटर लेकर आते थे और उनसे देह व्यापार करवाकर कमीशन लेते थे। मुक्त कराई गई चारों महिलाएं बेहद गरीब परिवारों से हैं। सीसीटीवी और इंटरनेट से चलता है नेटवर्क
स्पा सेंटर संचालक सीसीटीवी से नजर रखते हैं। सेंटर के बाहर ग्राहक को सीसीटीवी में देखने के बाद दलाल पूछताछ करता है। फिर दलाल उसे लेकर अंदर आता है। संचालक गूगल पर स्पा सेंटर की लोकेशन और नंबर डाल देते हैं।
कोई भी व्यक्ति मोबाइल पर एक क्लिक कर इनसे संपर्क कर लेता है। मसाज के नाम पर 1,500 से 2,000 और देह व्यापार के अलग से दो-तीन हजार लिए जाते हैं। बीते दिनों कई स्पा सेंटर के ऑडियो और वीडियो भी वायरल हो चुके हैं। एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया- स्पा सेंटर में मानकों का कोई पालन नहीं होता है। मसाज की आड़ में खुलेआम देह व्यापार होता है। इसके अलावा शहर में ताजगंज, हरिपर्वत,सदर, एकता ,शाहगंज,सिकंदरा ट्रांसयमुना ,छत्ता समेत अधिकांश थाना क्षेत्रों में स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं। इनमें मानकों की अनदेखी होती है। यहां पर मसाज की आड़ में देहव्यापार कराने की शिकायत आती रहती हैं। उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। स्पा सेंटर या पंचकर्म के लिए यूनानी चिकित्साधिकारी से लाइसेंस लेना आवश्यक है। वर्षों से किसी भी पंचकर्म सेंटर को अनुमति नहीं दी गई है। पंचकर्म के लिए फिजियोथैरेपिस्ट का मौजूद होना जरूरी है। कमरे में प्रॉपर लाइट होनी चाहिए और पंचकर्म करने वाले को छह माह का डिप्लोमा होना चाहिए। सेंटर संचालक दुकान का जीएसटी रजिस्ट्रेशन दिखा कर सभी को सेंटर वैध बताते हैं।


https://ift.tt/gTyB1AU

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *